Move to Jagran APP

Chandauli Accident: पेड़ से टकराकर गड्ढे में पलटी अनि‍यंत्र‍ित बोलेरो, तीन युवकों की मौत; दो घायल

यूपी के चंदौली में गुरुवार की रात एक हादसे में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई जबक‍ि दो युवक घायल हो गए। दोनों की हालत गंभीर है और उन्‍हें अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। युवक किनाराम के दर्शन कर बोलेरो से वापस लौट रहे थे। रास्‍ते में बोलेरो अनियंत्रित होकर पेड़ में टकराते हुए सड़क किनारे पानी भरे गड्ढे में पलट गई।

By Jagran News Edited By: Vinay Saxena Updated: Fri, 26 Jul 2024 09:13 AM (IST)
Hero Image
सड़क किनारे पानी भरे गड्ढे में पलटी बोलेरो।

जागरण संवाददाता, चंदौली। यूपी के चंदौली में परासिया मोड़ के पास गुरुवार की रात करीब 11 बजे किनाराम बाबा के दर से लौट रही एक बोलेरो अनियंत्रित होकर पेड़ में टकराते हुए सड़क किनारे पानी भरे गड्ढे में पलट गई। हादसे में बोलेरो में सवार तीन युवकों की मौके पर मौत हो गई और दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का इलाज ट्रामा सेंटर वाराणसी में चल रहा है। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए।

मृतकों में धनंजय यादव उर्फ भोला पिता ओमप्रकाश यादव उर्फ रंगीले 22 वर्ष ग्राम भानपुर, सोनू यादव पिता केशव यादव 25 वर्ष ग्राम भानपुर दोनों थाना दुर्गावती जिला कैमूर भभुआ बिहार के निवासी हैं। वहीं, मृतक गुड्डू यादव पिता भीम यादव 25 वर्ष ग्राम मोहम्मदपुर तेजोपुर थाना सैयदराजा जिला चंदौली के निवासी हैं। घायल युवक सुशील यादव पिता बाढू यादव 23 वर्ष ग्राम भानपुर और राहुल यादव पिता परमानंद यादव 24 वर्ष ग्राम लरमा दोनों थाना दुर्गावती जिला कैमूर के निवासी हैं।

कीनाराम के दर्शन कर लौट रहे थे युवक  

सभी युवक बोलेरो में सवार होकर किनाराम बाबा के दरबार में दर्शन करने गए हुए थे। दर्शन कर युवक बोलेरो से घर के लिए लौट रहे थे। अभी बोलेरो कंदवा थाना क्षेत्र के परासिया मोड़ के पास ही पहुंची थी कि बोलोरो अनियंत्रित होकर एक पेड़ में टकरा कर सड़क किनारे पानी भरे गड्ढे में पलट गई।

तीन युवकों की मौके पर ही मौत

घटना की जानकारी होते ही‌ कंदवा थाना की पुलिस और परिजन मौके पर पहुंच गए और बोलेरो के अंदर फंसे युवकों को बाहर निकाला गया। जिसमें तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई थी और दो युवकों की हालत गंभीर देख पुलिस के सहयोग से ट्रामा सेंटर वाराणसी में भर्ती कराया गया। जहां राहुल यादव एवं सुशील यादव का इलाज चल रहा है। पुलिस मृतकों के शव को कब्जे में लेकर लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई।

पर‍िजनों में मचा कोहराम 

इधर, घटना की जानकारी परिजनों को मिलते ही भानपुर लरमा एवं मोहम्मदपुर में कोहराम मच गया और गांव के काफी संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुंच गए। ग्रामीणों ने बताया कि धनंजय यादव उर्फ भोला यादव अपने पिता ओम प्रकाश का एकलौता पुत्र था। ओम प्रकाश के घर का चिराग ही बुझ गया।

यह भी पढ़ें: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा, किनारे खड़े ट्रक से टकराई स्लीपर बस; तीन लोगों की मौत- 87 घायल

यह भी पढ़ें: यूपी के बलिया में बड़ा हादसा, अनियंत्रित रोडवेज बस ने पांच को रौंदा; तीन युवकों की मौत

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।