बेखौफ होकर भारी-भरकम प्लास्टिक की बोरी लेकर जा रहा था शख्स, पुलिस ने खोलकर देखा तो सब रह गए दंग
संदिग्ध व्यक्तियों व मादक पदार्थ के विरुद्ध चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के तहत रविवार को पुलिस ने चेकिंग के दौरान क्षेत्र के भभुआर गांव के पास से एक व्यक्ति को 20 किलो 100 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए व्यक्ति के खिलाफ विधिक कार्रवाई की गई। जानकारी के मुताबिक गांजे की तस्करी बिहार के लिए हो रही थी।
जागरण संवाददाता, चंदौली। संदिग्ध व्यक्तियों व मादक पदार्थ के विरुद्ध चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के तहत रविवार को पुलिस ने चेकिंग के दौरान क्षेत्र के भभुआर गांव के पास से एक व्यक्ति को 20 किलो 100 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए व्यक्ति के खिलाफ विधिक कार्रवाई की गई।
चेकिंग अभियान में थानाध्यक्ष अनिल कुमार पांडेय पुलिसकर्मियों के साथ क्षेत्र के भभुआर गांव के पुलिया के पास संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। चेकिंग के दौरान बनारसी राजभर निवासी भगंदा थाना चैनपुर जिला भभुआ बिहार को एक प्लास्टिक बोरी में रखे 20 किलो 100 ग्राम गांजा के साथ पकड़ा गया।
नियामताबाद: जागृति महिला संघ की ओर से परोरवा में रविवार को जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इसमें महिलाओं को उनके अधिकार व स्वावलंबी बनाने पर चर्चा की गई। वक्ताओं ने कहा कि आज के दौर में जिस तरह को महिलाओं को दबाया जा रहा है, वह ठीक नहीं है। महिलाओं को अपने अधिकार पाने के लिए सभी जंजीरों को तोड़कर आगे आने की जरूरत है तभी वह उस मुकाम तक पहुंच सकेंगी, जिसे वह सोचती हैं।