Move to Jagran APP

UP Politics : 'बाबा का चमत्कार हुआ तो सोनभद्र के बजाय यहां पहुंच गया', सीएम योगी ने चंदौली पहुंचकर क्यों कही यह बात?

CM Yogi in Chandauli पूर्व सीएम ने बताया कि अवतरण समारोह में बाबा कीनाराम की धरती पर आना हुआ। जहां उन्होंने जनकल्याण के लिए साधना किया था। इसे बाबा की कृपा मानता हूं।11 मिनट के छोटे संबोधन उन्होंने बाबा कीनाराम को सामाजिक समरसता का प्रतीक बताया। इस मौके पर राज्यसभा सदस्य दर्शना सिंह साधना सिंह विधायक सुशील सिंह रमेश जायसवाल कैलाश आचार्य पूर्व मंत्री महेंद्रनाथ पांडेय मौजूद रहे।

By Pradeep singhEdited By: Mohammed Ammar Updated: Sun, 01 Sep 2024 09:57 PM (IST)
Hero Image
सायं चार बजे हेलीकाप्टर से पहुंचे मुख्यमंत्री सीधे बाबा कीनाराम के दर्शन-पूजन के लिए पहुंचे।
जागरण संवाददाता, चंदौली। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार की शाम रामगढ़ ग्राम स्थित बाबा कीनाराम मठ पहुंचे। यहां उन्होंने अघोराचार्य बाबा कीनाराम का दर्शन-पूजा किया। अवसर था तीन दिवसीय बाबा कीनाराम जन्मोत्सव के प्रथम दिन का। इसके बाद सीएम मंच पर गए और बाबा के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बाबा का ही चमत्कार है कि आज उनका कार्यक्रम सोनभद्र जाने का था, लेकिन वह चंदौली पहुंच गए।

हर काम देश के नाम होना चाहिए : योगी

सीएम योगी ने कहा कि हर काम देश के नाम पर होना चाहिए। बाबा की कृपा पूरे क्षेत्र पर बनी रहे। इससे पूर्व सीएम ने बताया कि अवतरण समारोह में बाबा कीनाराम की धरती पर आना हुआ। जहां उन्होंने जनकल्याण के लिए साधना किया था। इसे बाबा की कृपा मानता हूं। इस दौरान पीठाधीश्वर सिद्धार्थ गौतम ने स्मृति चिन्ह देकर उनका स्वागत किया। सायं चार बजे हेलीकाप्टर से पहुंचे मुख्यमंत्री सीधे बाबा कीनाराम के दर्शन-पूजन के लिए पहुंचे।

11 मिनट के छोटे संबोधन उन्होंने बाबा कीनाराम को सामाजिक समरसता का प्रतीक बताया। इस मौके पर राज्यसभा सदस्य दर्शना सिंह, साधना सिंह, विधायक सुशील सिंह, रमेश जायसवाल, कैलाश आचार्य, पूर्व मंत्री महेंद्रनाथ पांडेय के अलावा प्रधान व्यवस्थापक अरुण सिंह, जन्मोत्सव कार्यक्रम संयोजक अजीत सिंह, वाराणसी क्रि कुंड महिला मंडल संगठन अध्यक्ष रुबी सिंह, डा. संगीता सिंह, प्रभुनारायण सिंह लल्ला, शशिशंकर सिंह मौजूद रहे। मंच संचालन लोकनाथ महाविद्यालय संस्थापक प्रबंधक धनंजय सिंह ने किया।

यह भी पढ़ें : RLD Party : कश्मीर में चुनाव लड़ेगा रालोद, स्टार प्रचारक होंगे जयंत- इस वजह से लिया गया है फैसला

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।