UP Electricity चंदौली में बिजली बिल बकाया होने के कारण 150 कनेक्शन काटे गए और 4 लाख रुपये की वसूली की गई। बकायादारों को बिल जमा करने के लिए एक दिन का समय दिया गया है अन्यथा उनके कनेक्शन भी काट दिए जाएंगे। इसी बीच तीन बकायेदारों की जमीन को उत्तर प्रदेश सरकार के नाम से कुर्क कर लिया गया है।
जागरण संवाददाता, चंदौली। कमालपुर कस्बा में अधिशासी अभियंता विपिन कुमार के नेतृत्व में सोमवार को चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग के दौरान कमालपुर बाजार, सड़क मार्ग, नई बाजार स्थित सभी दुकानों की जांच की गई। कुल 550 कनेक्शनों की जांच की गई, जिसमें 45 बकायेदारों से चार लाख रुपए की वसूली की गई। इसके अलावा 70 लोगों के लोड बढ़ाए गए।
150 कनेक्शन बकाए के चलते काट दिए गए। 42 लोगों को बिल जमा करने के लिए एक दिन का समय दिया गया। मौके पर सौ कनेक्शनों की श्रेणी बदली गई।
विभाग की ओर से गठित सात टीम चयनित क्षेत्रों में स्थित दुकानों व मकानों में बिजली चेकिंग की।
प्रत्येक टीम में अवर अभियंता शामिल रहे। चेकिंग में पाया गया कि कुछ लोग अपनी दुकानें घरेलू कनेक्शन से चला रहे थे, जिन्हें तत्काल कामर्शियल कनेक्शन में बदला गया।
अधिशासी अभियंता सकलडीहा ने बताया कि विभाग की ओर से लगातार अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है। जिन लोगों को बिल जमा करने के लिए समय दिया गया है, यदि उन्होंने निर्धारित समय तक बिल जमा नहीं किया तो उनके कनेक्शन काट दिए जाएंगे।
इस दौरान एसडीओ सतीश कुमार, अवर अभियंता प्रमोद यादव, इंद्रजीत सिंह, मनीष कुमार, अजय कुमार, दालचंद, रविंद्र, सुभाष, घनश्याम, टीपू मौर्य, मुन्ना अली, बजरंगी, सद्दाम, गुड्डू अली आदि रहे।
बकाया जमा न करने पर तीन बकायेदारों की जमीन कुर्क
चंदौली: उपजिलाधिकारी अनुपम मिश्रा के निर्देश पर विभिन्न करों के बकायेदारों से वसूली को लेकर तहसील प्रशासन सख्त है। सोमवार को बैंक के तीन बकायेदारों की जमीन को उत्तर प्रदेश सरकार के नाम से कुर्क कर लिया गया। वसूली अभियान को लेकर बकायेदारों में खलबली मची हुई है।
विकास खंड के धनउर गांव निवासी चंद्रभान विश्वकर्मा पर बैंक देय का छह लाख 67 हजार 96 रुपए, इसी गांव के बेचू यादव पर तीन लाख दस हजार 866 रुपए और शिवपुर गांव निवासी अनिल राय पर तीन लाख 30 हजार रुपए बकाया है। तहसील प्रशासन ने बकाएदारों को नोटिस जारी किया, लेकिन इन लोगो की तरफ से कोई जवाब नहीं दिया गया। जिस पर वारंट जारी हुआ तो बकाएदार फरार हो गए।तहसीलदार अजीत कुमार सिंह और संग्रह अमीन विजय शंकर प्रसाद की रिपोर्ट पर एसडीएम ने इनकी विभिन्न हिस्सेदारी की जमीन को सोमवार को कुर्क कर दिया। एसडीएम ने बताया कि 21 दिन के अंदर बकाया न जमा करने पर कुर्क जमीन को नीलाम कर दिया जाएगा। आगे भी कुर्की और नीलामी की कार्रवाई जारी रहेगी।
इसे भी पढ़ें: अखाड़ा परिषद और मेला प्रशासन में खत्म हुई रार, प्रशासन ने बढ़ाई 10 फीट जमीन, 10 अखाड़ों को भूमि आवंटित
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।