Move to Jagran APP

स्वयंसेवकों ने सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण कर किया जागरूक

नौगढ़ (चंदौली) राष्ट्रीय सेवा योजना 2021-22 के तत्वावधान में कंपोजिट प्राथमिक विद्यालय नौगढ़-प्रथम में आयोजित विशेष शिविर के षष्ठम दिवस पर शुक्रवार को शिविरार्थियों ने शिविर स्थल की साफ-सफाई की।

By JagranEdited By: Updated: Fri, 25 Mar 2022 05:39 PM (IST)
Hero Image
स्वयंसेवकों ने सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण कर किया जागरूक

जागरण संवाददाता, नौगढ़ (चंदौली): राष्ट्रीय सेवा योजना 2021-22 के तत्वावधान में कंपोजिट प्राथमिक विद्यालय नौगढ़-प्रथम में आयोजित विशेष शिविर के षष्ठम दिवस पर शुक्रवार को शिविरार्थियों ने शिविर स्थल की साफ-सफाई की। इसके बाद स्वसंसेवक निशा, रेखा, रितिका, निधि दूबे, आशीष कुमार, धीरज, संतोष कुमार, सुनील कुमार आदि ने ग्राम बाघी के 80 परिवारों का सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण किया। बौद्धिक सत्र के मुख्य वक्ता डा. रंजीत सिंह असिस्टेंट प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष हिन्दी विभाग रहे। डा. रंजीत सिंह ने '' ज्ञान संस्कृति के विकास में राष्ट्रीय सेवा योजना की भूमिका पर अपने विचार व्यक्त किए। कहा कि एन एस एस चिता करना नहीं बल्कि चितन करना सिखाता है। पूनम, सोनम, रवि आदि ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। धन्यवाद ज्ञापन डा. तेज प्रकाश असिस्टेंट प्रोफेसर संस्कृत ने दिया।कार्यक्रम अधिकारी डा. अनुराग सिंह ने कहा कि एनएसएस राष्ट्र सेवा की भावना जगाता है। इस अवसर पर डा. शीतला प्रसाद सिंह असिस्टेंट प्रोफेसर हिन्दी साहित्य, डा. पूजा यादव असिस्टेंट प्रोफेसर अर्थशास्त्र, कार्यालय अधीक्षक श्री धर्मचंद, सहित स्वयं सेवक और सेविका उपस्थित थे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।