Greater Noida: नसबंदी कराने के बावजूद गर्भवती हुई महिला, आठ वर्ष बाद बच्ची को दिया जन्म
दनकौर क्षेत्र के धनौरी गांव निवासी एक महिला को नसबंदी कराने के करीब आठ वर्ष बाद बच्ची पैदा हो गई। परिवार के लोगों का आरोप है कि उन्होंने सरकारी अस्पताल में ऑपरेशन कराया था। चिकित्सक की लापरवाही की वजह से ही ऑपरेशन असफल होने का आरोप लगाया है। पीड़ित महिला ने बुधवार को कोतवाली पहुंचकर पुलिस से मामले की शिकायत की है।
जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र के धनौरी गांव निवासी एक महिला को नसबंदी कराने के करीब आठ वर्ष बाद बच्ची पैदा हो गई। परिवार के लोगों का आरोप है कि उन्होंने सरकारी अस्पताल में ऑपरेशन कराया था। चिकित्सक की लापरवाही की वजह से ही ऑपरेशन असफल होने का आरोप लगाया है।
पीड़ित महिला ने बुधवार को कोतवाली पहुंचकर पुलिस से मामले की शिकायत की है। गौरव ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि 2016 में उन्होंने अपनी पत्नी आरती की दनकौर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में नसबंदी कराई थी।
दो दिन पहले पैदा हुई बच्ची
उनका आरोप है कि उसके बावजूद भी करीब दो दिन पहले उनको बच्ची पैदा हो गई। उनका कहना है कि उनको पहले से ही तीन बच्चे हैं। आरोप है कि सरकारी अस्पताल के चिकित्सक की लापरवाही की वजह से ही ऑपरेशन सफल नहीं हो पाया।पीड़ित परिवार का कहना है कि जब वह इस मामले की शिकायत करने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे तो वहां पर उनको यह कहकर भेज दिया गया कि जिस चिकित्सक ने ऑपरेशन किया था उसका किसी अन्य जगह ट्रांसफर हो गया है।
कोतवाली प्रभारी संजय कुमार सिंह का कहना है कि पीड़ित महिला की शिकायत ले ली गई है। जिसके आधार पर जांच कर मामले में आगे की कानून कार्रवाई की जाएगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।