Move to Jagran APP

Abbas Ansari : यूपी पुलिस की बड़ी कार्रवाई- अब्बास अंसारी समेत पांच पर गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज

UP News इस गैंग के लीडर व सक्रिय सदस्यो के विरुद्ध थाना कोतवाली नगर कर्वी में मु0अ0स0 88/23 धारा 387/506/201/120बी/511/195ए/34 भादवि व 8 भ्रष्टाचार निवारण अधि0 42 वी/54 प्रिजनर्स एक्ट तथा 7 सीएलए एक्ट थाना कोतवाली कर्वी का अभियोग पंजीकृत है जिसमे बाद विवेचना आरोप पत्र सं0 159/23 दिनांक 10.04.23 व 159C/23. 22 मई 23 को चालान न्यायालय किया गया है।

By Jagran News Edited By: Mohammed Ammar Updated: Tue, 03 Sep 2024 09:20 PM (IST)
Hero Image
अब्बास अंसारी फिलहाल अन्य मामलों में जेल में बंद हैं।
जागरण संवाददाता, चित्रकूट। पूर्वांचल के माफिया रहे मुख्तार अंसारी के विधायक बेटा अब्बास अंसारी सहित पांच लोगों के खिलाफ कोतवाली कर्वी में गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा दर्ज हुआ है। कोतवाल उपेंद्र प्रताप सिंह की तहरीर पर यह मुकदमा लिखा गया है। तहरीर के मुताबिक गैंग लीडर अब्बास अंसारी निवासी यूसुफपुर थाना मोहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर जो पूर्व में रगौली जेल चित्रकूट में निरुद्ध था।

रंगदारी वसूलने और अन्य अपराध में दर्ज हुए मुकदमे

वर्तमान में प्रशासनिक आधार पर जिला कारागार कासगंज में निरुद्ध है। जिला कारागार में निरुद्ध रहने के दौरान गैंग के सक्रिय सदस्य नवनीत सचान पुत्र सत्येन्द्र सचान निवासी शंकर बाजार थाना कोतवाली कर्वी जनपद चित्रकूट, नियाज अंसारी पुत्र मुन्ना अंसारी निवासी रेवतीपुर कंशरायप‌ट्टी थाना रेवतीपुर जिला गाजीपुर, फराज खां पुत्र मुन्ने खां निवासी द्वारिकापुरी पुरानी बाजार थाना कोतवाली कर्वी, शहबाज आलम खां पुत्र शाहिद आलम खां निवासी अर्दली बाजार थाना कैन्ट जनपद वाराणसी के साथ लोगो को भय में डाल कर अवैध रूप से रंगदारी वसूली कर मारपीट करते है।

जिससे थाना क्षेत्र भय व आंतक व्याप्त है इस गैंग के लीडर व सक्रिय सदस्यो के विरुद्ध थाना कोतवाली नगर कर्वी में मु0अ0स0 88/23 धारा 387/506/201/120बी/511/195ए/34 भादवि व 8 भ्रष्टाचार निवारण अधि0, 42 वी/54 प्रिजनर्स एक्ट तथा 7 सीएलए एक्ट थाना कोतवाली कर्वी का अभियोग पंजीकृत है जिसमे बाद विवेचना आरोप पत्र सं0 159/23 दिनांक 10.04.23 व 159C/23. 22 मई 23 को चालान न्यायालय किया गया है।

जो विचाराधीन न्यायालय है इस गिरोह का आम जनता में इतना भय व आतंक व्याप्त है इनके विरुद्ध जनता का कोई व्यक्ति सामन्यतः गवाही अथवा प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराने का साहस नही कर पाते है।

यह भी पढ़ें : पति को कमरे में किया बंद, पत्नी ने सास को पीट-पीट कर मार डाला- यूपी के रामपुर में रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।