जीजा को हुआ साली से प्यार, करना चाहता है शादी- ससुर पुलिस से बोला- मेरे दामाद से मेरी बेटी को बचाओ
बुधवार को दामाद नशे की हालत में असलहा लेकर शाम करीब आठ बजे घर आया और गाली गलौज करते हुए बेटी को घर से उठा ले जाने की धमकी दी। गुरुवार को भी गांव के बाहर घूमते हुए देखा है। थाना प्रभारी प्रवीण सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपित की तलाश की जा रही है।
जांस, चित्रकूट। थाना भरतकूप के महादेवन मजरा रसिन निवासी एक व्यक्ति ने दामाद के ऊपर छोटी बेटी के साथ शादी करने के दबाव व उठा ले जाने की धमकी देने की शिकायत की है। पुलिस ने आरोपित दामाद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
महादेवन मजरा रसिन निवासी नत्थू ने बताया की छोटी बेटी जनपद बांदा थाना कालिंजर के बालाजी मंदिर रामघाट निवासी जीजा मलखान के घर में दस वर्षों से पढ़ाई के लिए रह रही थी।
दामाद नहीं होने देता शादी
सीता हरण के बाद प्रभु राम का विलाप से दर्शकों के आंखे नमविजयीपुर कस्बा में मुकुट पूजा के साथ रामलीला मंचन का आरंभ हुआ। भगवान राम का चित्र रखकर कस्बा में शोभा यात्रा निकाली गई। सिलमी गांव की रामलीला में गुरुवार रात सूर्पणखा नक्कटी, खर-दूषण वध, सीता हरण, राम विलाप की लीला का मंचन प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा किया गया। सीता हरण के बाद भगवान राम का विलाप देखकर पंडाल में बैठे दर्शकों की आंखें नम हो गईं।
सिलमी गांव की रामलीला में भगवान राम का अत्रि मुनि के आश्रम में आगमन, माता अनुसुइया द्वारा सीताजी को उपदेश देने की लीला का सुंदर मंचन हुआ। वन में राक्षसी सूर्पणखा की नाक काटने की लीला का दर्शकों ने आनंद लिया। सुल्तानपुर घोष गांव की रामलीला में सीता स्वयंवर तथा लक्ष्मण-परशुराम संवाद की लीला का मंचन किया गया। स्थानीय कलाकारों द्वारा किया गया लीला मंचन देखने के लिए रामलीला मैदान में भारी भीड़ रही।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।