गजब की लापरवाही; अधूरे पुल से शुरू कर दिया आवागमन, बह गया तो ठेकेदार पर केस
मानिकपुर के कल्याणगढ़ में बरदहा नदी पर आठ करोड़ रुपये के पुल का एप्रोच मार्ग बहने पर ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया है। सेतु निर्माण निगम से सहायक अभियंता में मानिकपुर थाने में रिपोर्ट लिखाई। तीन सदस्यीय टीम ने जांच सौंपी कि एप्रोच मार्ग में सुरक्षात्मक कार्य नहीं हुए थे।
जागरण संवाददाता, चित्रकूट। मानिकपुर के कल्याणगढ़ में बरदहा नदी पर बन रहे आठ करोड़ रुपये के पुल का एप्रोच मार्ग बहने पर ठेकेदार रामबाबू गुप्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया है। सेतु निर्माण निगम बांदा के सहायक अभियंता आनंद कुमार पंकज की तहरीर पर यह रिपोर्ट मानिकपुर थाने में लिखी गई है आरोप है कि पुल अधूरा था तो आवागमन क्यों शुरू कर दिया गया था।लापरवाही से लोगों के जान को जोखिम में डाला गया।
मध्यप्रदेश जिला सतना के धारकुंडी आश्रम सहित अन्य गांवों के सीधा जोड़ने के लिए दो वर्ष पहले सरकार ने बरदहा नदी में पुल निर्माण की स्वीकृत दी थी। आठ करोड़ की लागत बन रहे पुल को दिसंबर 2025 को पूरा होना है अभी इसमें पुल का पक्का कार्य ही हुआ है एप्रोच मार्ग में काम चल रहा है हालांकि लोगों का आवागमन पुल से चल रहा था।
शनिवार को नदी में आई भीषण बाढ़ में एप्रोच मार्ग का करीब 10 मीटर हिस्सा बह गया था। जिसकी खबर प्रकाशित होने के बाद सोमवार को जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन मौके पर पहुंचे थे और जांच के साथ प्राथमिकी दर्ज कराने के निर्देश दिए थे। उप जिलाधिकारी मानिकपुर मो. जसीम के नेतृत्व में लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता अखिलेश कुमार व सहायक अभियंता नीरज सक्सेना की तीन सदस्यीय टीम ने जांच की है।
एक्सईएन ने बताया कि जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी के माध्यम से शासन में भेज दी गई है। इसमें कार्यदायी संस्था की लापरवाही सामने आई है। पुल का निर्माण तो चुका है लेकिन एप्रोच मार्ग में काफी काम शेष था। सिर्फ मिट्टी डाली गई थी। उसमें स्टोन पिचिंग सहित अन्य सुरक्षात्मक कार्य होने थे। फिर पुल को चालू कर दिया गया था। जो पूर तरह से गलत था।
सेतु निर्माण निगम बांदा के उप परियोजना प्रबंधक सीपी दिवाकर ने बताया कि इसी लापरवाही को देखते हुए सहायक अभियंता आनंद कुमार पंकज ने ठेकेदार रामबाबू गुप्ता के खिलाफ मानिकपुर थाना में तहरीर दी है। साथ ही विभागीय जांच भी की जा रही है उसमें जो अभी जेई व अन्य अधिकारी दोषी होंगे उन पर भी कार्रवाई की जाएगी। थाना प्रभारी श्रीप्रकाश यादव ने बताया कि तहरीर के आधार पर ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।