Move to Jagran APP

UPPWD: अब यूपी में इस हाईवे को बनाया जा रहा चकाचक, महाकुंभ से पहले ही पूरा हो जाएगा काम

महाकुंभ से पहले प्रयागराज से चित्रकूट के बीच का सफर सुगम बनाने के लिए झांसी-मीरजापुर और कर्वी-राजापुर हाईवे को दुरुस्त किया जा रहा है। राष्ट्रीय राजमार्ग लोक निर्माण विभाग तेजी से सड़कों का निर्माण और सुंदरीकरण कर रहा है। जसरा रेलवे क्रासिंग पर जाम से निजात दिलाने के लिए बाईपास और फोर लेन ब्रिज का निर्माण हो रहा है जिससे महाकुंभ के समय यातायात बाधित न हो।

By hemraj kashyap Edited By: Aysha Sheikh Updated: Fri, 08 Nov 2024 06:44 PM (IST)
Hero Image
झांसी-मीरजापुर हाइवे -35 में गुजरते वाहन। जागरण
जागरण संवाददाता, चित्रकूट। महाकुंभ से पहले प्रयागराज से तपोभूमि तक झांसी-मीरजापुर और कर्वी-राजापुर हाईवे हाईवे चकाचक कर दिया जाएगा। तपोभूमि से प्रयागराज के सफर को और सुगम बनाने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग लोक निर्माण विभाग तेजी से काम करा रहा है। विश्व के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन के लिए करीब दो माह समय बचा है। योगी सरकार 14 जनवरी से शुरू होने वाले महाकुंभ के प्रमुख स्नान को ऐतिहासिक बनाने के लिए रात दिन तैयारी कर रही है।

महाकुंभ का प्रभाव प्रयागराज से आसपास के जिलों में भी देखने को मिल रहा है। सभी पड़ोसी जिले होने के नाते चित्रकूट भी इस सूची में शामिल है। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण और जिला प्रशासन तपोभूमि से संगम नगरी के महत्त्व को समझते हुए चित्रकूट से प्रयागराज को जाने वाली सड़कों का सुंदरीकरण कर दुरुस्त कर ठीक करने में जुटा हुआ है।

तपोभूमि से जाने को दो रास्ते हैं। पहला झांसी-मीरजापुर राष्ट्रीय राजमार्ग-35, दूसरा कर्वी-राजापुर हाईवे-35 ए है। राजापुर हाईवे का राम पथगमन मार्ग के तहत निर्माण चल रहा है। करीब 120 किलोमीटर लंबे झांसी-मीरजापुर हाईवे को भी चकाचक किया जा रहा है।

जसरा रेलवे क्रासिंग से मिलेगी निजात

मऊ, जसरा होते हुए सीधे प्रयागराज जाने वाले इस हाईवे पर रेलवे लाइन पड़ती है जिसमें जसरा में अक्सर लोगों को लंबे जाम में घंटों फंसा रहना पड़ता है। इस राजमार्ग में एनएचआइ (राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण) पांच किलोमीटर लंबा बाईपास और जसरा रेलवे क्रासिंग के ऊपर फोर लेन ब्रिज बना रही हैं। टू लेन महाकुंभ से पहले चालू हो जाएगा। इस ब्रिज में चित्रकूट की ओर से जाने वाले लोगों को रेलवे फाटक में घंटों जाम में फंसना पड़ता था। महाकुंभ के पहले पुल बन जाने से अब लोगों को जाम में नहीं फंसना पड़ेगा।

मऊ का महिलाघाट पुल भी होगा शुरू

जल्द ही प्रयागराज के लिए एक रास्ता मऊ से महिला (कौशांबी) होकर होगा। मऊ में यमुना नदी के महिलाघाट पर बन रहा करीब 10 साल से पुल बनकर तैयार हो गया है। इसके भी महाकुंभ के पहले उद्घाटन के संभावना है, हालांकि अनौपचारिक रूप से लोगों का आना जाना पुल से शुरू हो चुका है।

यातायात के संकेतक से होगा लैस

दोनों राष्ट्रीय राजमार्ग में यातायात के संकेतक लगाए जा रहे हैं। महाकुंभ के समय ठीकठाक सर्द होने के साथ कोहरा रहेगा। ऐसे में लोगों को सुरक्षित यातायात में यह संकेतक सहायता करेंगे। सड़कों को दुरुस्त उनको आकर्षित बनाने के लिए डिवाइडरों में पेंटिंग और कई भाषाओं वाले साइनेज बोर्ड लगाए जा रहें है ताकि महाकुंभ में आने वाले करोड़ों श्रद्धालु सुखद और अविस्मरणीय अनुभव हो।

‘महाकुंभ को देखते हुए चित्रकूट से प्रयागराज जाने वाले मार्ग पर जसरा रेलवे क्रासिंग के पास वाली जाम की समस्या को दूर करने को पांच किलोमीटर लंबा बाईपास बनाया जा रहा है। साथ ही सौंदर्यीकरण भी किया जाएगा। - रविन्द्र पाल सिंह, अधिशासी अभियंता, राष्ट्रीय राजमार्ग, लोक निर्माण विभाग प्रयागराज

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।