मुजफ्फरनगर जेल से चित्रकूट लाए गए पूर्व विधायक शाहनवाज राणा, हाई सिक्योरिटी बैरक में रखा गया
पूर्व विधायक शाहनवाज राणा को मुजफ्फरनगर जेल से चित्रकूट जेल शिफ्ट किया गया है जहां उन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच हाई सिक्योरिटी बैरक में रखा गया है। 26 मार्च को मुजफ्फरनगर जेल में राणा को मोबाइल फोन के साथ पकड़ा गया था और उन पर जेलर से अभद्रता करने का भी आरोप लगा था। चित्रकूट जेल अत्याधुनिक सुरक्षा से लैस है जहां पहले भी बड़े अपराधियों को रखा गया है।

जागरण संवाददाता, चित्रकूट। मुजफ्फरनगर में राणा स्टील फैक्ट्री में जीएसटी टीम पर हमले और धोखाधड़ी के मामले में जेल में बंद पूर्व विधायक शाहनवाज राणा को शनिवार को चित्रकूट जेल शिफ्ट किया गया। यह कदम उनके खिलाफ चल रही विभिन्न जांचों और जेल के भीतर उनके द्वारा मोबाइल फोन के इस्तेमाल के बाद उठाया गया है।
बता दें कि 26 मार्च को राणा को मुजफ्फरनगर जिला जेल में मोबाइल फोन के साथ पकड़ा गया था। साथ ही उन पर जेलर से अभद्रता करने का भी आरोप लगा था।
हाई सिक्योरिटी में चित्रकूट जेल लाया गया
शनिवार सुबह कड़ी सुरक्षा के बीच राणा को मुजफ्फरनगर जेल से चित्रकूट जेल भेजा गया। चित्रकूट जेल की सुरक्षा अत्याधुनिक है और यहां पर पहले भी कई बड़े अपराधियों को रखा गया है। इस जेल में माफिया डॉन मुख्तार अंसारी का विधायक बेटा अब्बास अंसारी भी कई माह तक बंद था।
चित्रकूट जेल के अधीक्षक शशांक पांडेय ने बताया कि शाहनवाज राणा को हाई सिक्योरिटी बैरक में रखा गया है, जहां उनकी बैरक की 24 घंटे निगरानी की जाएगी। इसके अलावा, उनकी सुरक्षा के लिए अतिरिक्त वार्डर भी तैनात किए गए हैं। यह कदम राणा की सुरक्षा और जेल में अनुशासन बनाए रखने के लिए उठाया गया है, ताकि उनके जेल में किए गए अन्य अपराधों की जांच भी सुचारू रूप से चल सके।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।