Move to Jagran APP

Chitrakoot: रोडवेज बस में मिला में भारी मात्रा विस्फोटक, पुलिस ने जब्त कर बाम निरोधक दस्ता को जांच के लिए भेजा

चित्रकूट में रोडवेज बस में पुलिस ने भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ को बरामद किया है। बोरी में जिलेटिन की 197 छड़े व इलेक्ट्रिक डेटोनोटर 277 है। पुलिस ने जांच के लिए बम निरोधक दस्ता (बीडीएस) प्रयागराज को भेजा है।

By Jagran NewsEdited By: Abhishek AgnihotriUpdated: Thu, 10 Nov 2022 10:43 PM (IST)
Hero Image
चित्रकूट में रोडवेज बस में मिला भारी मात्रा में विस्फोटक।
चित्रकूट, जागरण संवाददाता। परिवहन विभाग की बस से पुलिस ने भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया है लेकिन उसे कौन लेकर जा रहा था यह पता नहीं चला है। फिलहाल उसको सुरक्षित रख दिया गया है बीडीएस टीम को सूचना रिपोर्ट भेजी गई है। उसकी जांच में ही पता चलेगा कि यह कितना तीव्रता का है और किस प्रयोग के लिए लेकर कोई जा रहा था।

बांदा से प्रयागराज जा रही रोडवेज बस में भारी विस्फोटक सामग्री होने की सूचना पर बुधवार की देर शाम रैपुरा थाने को मिली। बस से रैपुरा पहुंचने पर एसएसआई शैलेंद्रचंद्र पांडेय ने पुलिस टीम के साथ प्रयागराज के जीरो डिपो की बस को रोका और तलाशी ली। सवारियों के सामान की तलाशी के दौरान एक बोरी में भरा मात्रा विस्फोटक पदार्थ बरामद हुआ।

रैपुरा थानाध्यक्ष राकेश मौर्य ने बताया कि बोरी में जिलेटिन की 197 छड़े व इलेक्ट्रिक डेटोनेटर 277 मिले है। बरामद विस्फोटक सामग्री को लेकर सवारियों से पूछताछ की गई लेकिन किसी सवारी ने बोरी को अपने नहीं बताया है। वहीं चालक व परिचालक ने बताया कि सवारियां सामान लेकर जाती है। ऐसे में किसी के सामान को लेकर वह पूछताछ व तलाशी नहीं कराते है।

बस में सवार लगभग 35 सवारियों के आधार कार्ड देखे गए लेकिन कई यात्री अपना आधार भी नहीं दिखा सके। बरामद विस्फोटक सामग्री को कब्जे में लेकर अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज किया है। विस्फोटक सामग्री के नूमने को जांच के लिए बम निरोधक दस्ता (बीडीएस) प्रयागराज को भेजा गया है। अब टीम मौके पर आकर बरामद सामग्री की जांच करेगी। वैसे एसपी अतुल शर्मा ने बताया कि यह विस्फोटक पहाड़ में पत्थर तोड़ने के लिए प्रयोग होता है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।