UPPCL: यूपी के इस जिले में 65 हजार घरों में लगेंगे स्मार्ट मीटर, पैसे नहीं देने पर घर की लाइट हो जाएगी गुल
Smart Meter चित्रकूट जिले में बिजली चोरी रोकने और बिजली बिल की समस्याओं को दूर करने के लिए स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं। पहले चरण में शहर के 65 हजार उपभोक्ताओं के घरों सरकारी कार्यालयों और दुकानों में स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे। इससे उपभोक्ता एक-एक यूनिट बिजली का हिसाब रख सकेंगे और बिजली बिल की समस्याओं से निजात मिलेगी।
जागरण संवाददाता, चित्रकूट। अभी तक बिल बकाया के बाद भी लोग खूब बिजली का उपयोग करते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा, उपभोक्ता एक-एक यूनिट का हिसाब रखेगा। पैसा नहीं देने पर घर की बत्ती गुल हो जाएगी। विद्युत विभाग उपभोक्ताओं के घरों में स्मार्ट मीटर लगा रहा है।
शनिवार को दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम आगरा के वाणिज्य निदेशक अजय अग्रवाल और अधीक्षण अभियंता आरके यादव ने शहर के एलआईसी तिराहा के पास उपभोक्ता रामसागर पांडेय के घर जिले का पहला स्मार्ट लगाया और उसको माला पहनाकर सम्मानित भी किया।
पहले चरण में लगेंगे 65 हजार मीटर
जनपद में एक लाख 80 हजार बिजली उपभोक्ता हैं। इसमें पहले चरण में शहर के सभी 65 हजार उपभोक्ताओं के घरों, सरकारी कार्यालयों और दुकानों में स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे। यह उपभोक्ता नगर पालिका चित्रकूटधाम कर्वी क्षेत्र के हैं।एसई ने बताया कि जनपद में बिजली चोरी रोकने व बिजली बिल की समस्या को देखते हुए स्मार्ट मीटर लगाने की शुरुआत की गई है। बुंदेलखंड के आकांक्षी जनपद में उपभोक्ताओं को समस्याओं से निजात दिलाने के लिए पावर कारपोरेशन ने स्मार्ट मीटर लगाने का फैसला लिया है।
वाणिज्य निदेशक अजय अग्रवाल ने बताया कि उपकेंद्रों के फीडर के साथ ट्रांसफार्मरों पर स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे। अब उपभोक्ता एक-एक यूनिट का हिसाब खुद रख सकेगा। पहले चरण में शहर के उपभोक्ताओं के घरों, सरकारी कार्यालयों और दुकानों में स्मार्ट मीटर लगाया जाएगा। दूसरे चरण में नगर पंचायतों के उपभोक्ताओं के यहां स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।