चित्रकूट में बड़ा हादसा, पिकअप को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर; चार की मौत व छह घायल
Chitrakoot Accident चित्रकूट में एक दर्दनाक हादसे में एक पिकअप ट्रक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे चार महिलाओं की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए। यह घटना बुधवार सुबह करीब पांच बजे झांसी मिर्जापुर हाईवे पर शिवरामपुर कस्बे के पास हुई। पिकअप प्रयागराज से बांदा के कालिंजर जा रही थी। सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवरामपुर में भर्ती कराया गया है।

जागरण संवाददाता, चित्रकूट। झांसी-मीरजापुर हाईवे पर कर्वी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत शिवरामपुर कस्बे से दो किमी दूर संकरे बरुआ नदी पुल में बुधवार की सुबह करीब साढ़े चार बजे सवारियों से भरे पिकअप में सामने से आए डंपर ने तेज टक्कर मार दी। जिसमें मां-बेटी सहित चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 12 लोग जख्मी है। उसमें चार जिला अस्पताल में भर्ती हैं जबकि शेष की इलाज के बाद छुट्टी कर दी गई है। सभी लोग प्रयागराज से अपने-अपने घर लौट रहे थे और एक-दूसरे के पारिवारिक रिश्तेदार हैं।
पिकअप के पीछे नीचे काफी सामान भरा था जबकि ऊपर पटला बांध मचान बनाकर करीब 16-17 लोग बैठे थे। महाकुंभ में ठेका सफाई कर्मचारियों के सभी पारिवारिक सदस्य है जो पूरी कुंभ के दौरान प्रयागराज में ही थे। चालक मनीष वर्मा मंगलवार की मध्य रात्रि के बाद प्रयागराज से पिकअप लेकर निकला था। जैसे संकरे बरुआ पुल पर पहुंचा तो सामने से ट्रक और डंपर आ रहे थे। ट्रक को किसी तरह पिकअप को बचाते हुए निकल गया लेकिन डंपर ने पिकअप की बाड़ी के बीच में टक्कर मारते हुए भाग गया।
(1).jpg)
भिड़ंत इतनी तेज थी कि ऊपर बांधे लकड़ी पटले व बांस बल्ली खुल गए। सभी यात्री छिटकर सड़क में गिरे और चीख पुकार मंच गई। करीब 20 मिनट बाद पहुंची एंबुलेस से घायलों को घटना स्थल से 100 मीटर दूर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवरामपुर में भर्ती कराया गया, जहां पर दो को मृत घोषित कर दिया गया। जबकि शेष को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। डाक्टरों ने बांदा थाना कालिंजर के गाडियां निवासी 52 वर्षीय कुसमा पत्नी हरीराम, इसी थाना के सड़ा निवासी 60 वर्षीय केशर पत्नी श्रीकेशन व पुत्री 22 सपना और मध्य प्रदेश जिला छतरपुर थाना चंदला के खरबा निवासी सुनील की पुत्री 16 वर्षीय मुन्नी को मृत घोषित कर दिया।
जबकि मध्यप्रदेश जिला छतरपुर के सरवई निवासी 35 वर्षीय वंदना पत्नी सागर, सड़ा निवासी 19 वर्षीय सपना पुत्री निलेश, 45 वर्षीय भोले पुत्र हरिराम व 50 वर्षीय केशन पुत्र भैया लाल, कालिंजर गहोरा निवासी 45 वर्षीय शकुंतला पत्नी नील चंद्र, नकेली निवासी 40 वर्षीय वर्षा पुत्री संजय कुमार और मध्यप्रदेश जिला पन्ना निवासी 17 वर्षीय कार्तिक पुत्र राजकुमार का इलाज चल रहा। जबकि छह लोगों को इलाज के बाद सीएचसी से ही छुट्टी दे गई है उनको मामूली चोट आई थी।

डीएम शिवशरणप्पा जीएन और एसपी अरुण कुमार सिंह घटना स्थल के साथ जिला अस्पताल पहुंचे और घायलों का हालचाल लिया। सीएमएस को बेहतर इलाज करने के निर्देश दिए। एसपी ने बताया कि पिकअप में करीब 16-17 लोग सवार थे। संकरा पुल होने के कारण हादसा हुआ है। चालक ने नशा भी कर रखा था। जिससे वह पिकअप किनारे नहीं कर पाया और सामने से आए वाहन से भिड़ गया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।