Move to Jagran APP

अब्बास अंसारी की पत्नी निखत बानों की मदद करने वाला सपा नेता गिरफ्तार, झूठ बोलकर दिलाया था किराये पर घर

पुलिस अधीक्षक कार्यालय सभागार में डीआईजी डा विपिन कुमार मिश्रा व एसपी वृंदा शुक्ला ने प्रसवार्ता की। डीआईडी ने बताया कि फराज ने निखत व अब्बास की अनाधिकृत गतिविधियों का समर्थन और सहयोग किया है। उसके खिलाफ 120 (बी) और 34 आईपीसी अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

By Jagran NewsEdited By: Nitesh SrivastavaUpdated: Tue, 21 Feb 2023 11:16 AM (IST)
Hero Image
रिमांड में निखत ने पूछताछ में फराज के अलावा और कुछ लोगों के नाम बताए हैं
 जागरण संवाददाता, चित्रकूट : अब्बास-निखत के मददगार के रूप में चिन्हित समाजवादी पार्टी के जिला महासचिव फराज खान को पुलिस ने सोमवार की शाम को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस उसके अन्य सहयोगियों को लेकर पूछताछ कर रही है। वह अभी तक फरार था। रविवार को पुलिस ने उसके घर में छापा मारा था लेकिन फराज नहीं मिला था। जिस पर पुलिस उसके पिता मुन्ने खां को ले आई थी।

पुलिस अधीक्षक कार्यालय सभागार में डीआईजी डा विपिन कुमार मिश्रा व एसपी वृंदा शुक्ला ने प्रसवार्ता की। डीआईडी ने बताया कि फराज ने निखत व अब्बास की अनाधिकृत गतिविधियों का समर्थन और सहयोग किया है। उसके खिलाफ 120 (बी) और 34 आईपीसी अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

बताया कि रिमांड में निखत ने पूछताछ में फराज के अलावा और कुछ लोगों के नाम बताए हैं, मददगारों को लंबी चेन है जो चित्रकूट के अलावा अन्य जनपदों में फैली है।

फराज के खिलाफ जेल अफसरों को आनलाइन व आफ लाइन फंडिंग में साक्ष्य मिले हैं। साथ इसने निखत को मकान दिलाने के साथ अन्य मदद की है। मकान मालिक से निखत की पहचान छिपाई थी। रात में पुलिस ने उसके घर में छापा मारा और साक्ष्य इकट्ठा कर रही है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।