यूपी के इस जिले में यूपीसीडा कर रही जमीन अधिग्रहण, किसानों ने किया विरोध; डीएम से शिकायत
उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले की मऊ तहसील में यूपीसीडा जमीन अधिग्रहण कर रही है। किसानों यूपीसीडा पर जबरदस्ती जमीन अधिग्रहण का आरोप लगाया है। इसके साथ ही जिलाधिकारी से भी इसकी शिकायत की है। किसानों ने आरोप लगाया है कि पहले से अधिग्रहीत की गई जमीन पर अभी तक कोई उद्योग नहीं लगाया गया है और फिर से अधिग्रहण शुरु कर दिया गया है।
जागरण संवादताता, चित्रकूट। तहसील मऊ के कलचिहा गांव के किसानों ने यूपीसीडा पर जबरदस्ती भूमि अधिग्रहण करने का आरोप लगाते हुए डीएम से शिकायत की है।
किसानों ने आरोप लगाया है कि पहले से अधिग्रहीत की गई जमीन पर अभी तक कोई उद्योग नहीं लगाया गया है और फिर से अधिग्रहण शुरु कर दिया गया है।
कलचिहा निवासी किसान विजय शंकर ने बताया कि क्षेत्र में खेती ही आजीविका का मुख्य साधन है। जमीनों में करीब 25 नलकूप, दस कुंआ व तीन तालाब हैं।
भूमि अधिग्रहण होने के बाद रोजी व रोटी की समस्या हो जाएगी। इसके पहले भी यूपीसीडा ने बरगढ़ में ग्लास फैक्ट्री के नाम पर करीब 1500 बीघा जमीन का अधिग्रहण किया था लेकिन अभी तक उद्योग नहीं लग पाया है। किसान भूमि अधिग्रहण के प्रस्ताव से सहमत नहीं हैं।