Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

यूपी के इस जिले में यूपीसीडा कर रही जमीन अधिग्रहण, किसानों ने किया विरोध; डीएम से शिकायत

उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले की मऊ तहसील में यूपीसीडा जमीन अधिग्रहण कर रही है। किसानों यूपीसीडा पर जबरदस्ती जमीन अधिग्रहण का आरोप लगाया है। इसके साथ ही जिलाधिकारी से भी इसकी शिकायत की है। किसानों ने आरोप लगाया है कि पहले से अधिग्रहीत की गई जमीन पर अभी तक कोई उद्योग नहीं लगाया गया है और फिर से अधिग्रहण शुरु कर दिया गया है।

By Jagran NewsEdited By: Abhishek Pandey Updated: Wed, 17 Jul 2024 10:18 AM (IST)
Hero Image
भूमि अधिग्रहण की डीएम से शिकायत करने आए किसान- जागरण

जागरण संवादताता, चित्रकूट। तहसील मऊ के कलचिहा गांव के किसानों ने यूपीसीडा पर जबरदस्ती भूमि अधिग्रहण करने का आरोप लगाते हुए डीएम से शिकायत की है।

किसानों ने आरोप लगाया है कि पहले से अधिग्रहीत की गई जमीन पर अभी तक कोई उद्योग नहीं लगाया गया है और फिर से अधिग्रहण शुरु कर दिया गया है। कलचिहा निवासी किसान विजय शंकर ने बताया कि क्षेत्र में खेती ही आजीविका का मुख्य साधन है। जमीनों में करीब 25 नलकूप, दस कुंआ व तीन तालाब हैं।

1500 बीघा जमीन अधिग्रहण करेगी सरकार

भूमि अधिग्रहण होने के बाद रोजी व रोटी की समस्या हो जाएगी। इसके पहले भी यूपीसीडा ने बरगढ़ में ग्लास फैक्ट्री के नाम पर करीब 1500 बीघा जमीन का अधिग्रहण किया था लेकिन अभी तक उद्योग नहीं लग पाया है। किसान भूमि अधिग्रहण के प्रस्ताव से सहमत नहीं हैं।

यूपीसीडा दबाव बनाकर जबरदस्ती जमीन अधिग्रहण करने की बात कह रहा है। उनके साथ में दुर्गेश पांडेय, मुकेश पाठक, राजेंद्र, ललित प्रकाश, सत्यभान पांडेय, त्रियुगीनारायण, संतोष कुमार, किशुन, विनोद रहे।

इसे भी पढ़ें: रिलायंस की साझेदारी वाले संयंत्र को नहीं मिल रहा बिजली कनेक्शन, निवेश से पीछे हटी कंपनी