चित्रकूट में तुलसी जयंती पर पहली बार शामिल होंगे कोई मुख्यमंत्री, जानें उत्तर प्रदेश सीएम का प्रोटोकाल
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज तुलसी जयंती के अवसर पर हुलसी के आंगन में आयोजित जन्मोत्सव में शामिल होंगे। यह पहला मौका है जब कोई मुख्यमंत्री तुलसी जयंती समारोह में भाग ले रहा है। वे तुलसी जन्म कुटीर में गोस्वामी तुलसीदास की पूजा-अर्चना करेंगे और संत समागम में भी हिस्सा लेंगे। सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए यातायात व्यवस्था में बदलाव किए गए हैं।
जागरण संवाददाता, चित्रकूट। हुलसी के आंगन (तुलसी जन्म कुटीर) में चल रहे तुलसी जयंती महोत्सव में गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल होंगे। पहला मौका है जब कोई मुख्यमंत्री तुलसी जयंती में पहुंच रहें हैं। प्रोटोकाल के अनुसार वह तुलसी जन्म स्थली एक घंटा 35 मिनट रहेंगे।
राजापुर में 22 जुलाई के 528 वां तुलसी जयंती महोत्सव तुलसी जन्म कुटीर में चल रहा है। मुख्य कार्यक्रम गुरुवार को तुलसी जयंती पर है। जिसमें शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री गुरुवार की सुबह सवा 10 बजे लखनऊ से प्रस्थान करेंगे। पूर्वाह्न 11 बजकर 40 मिनट पर उनका उड़न खटोला वशिष्ट गुरुकुलम राजापुर में उतरेगा। यहां से वह सीधे तुलसी मंदिर पहुंचेंगे। गोस्वामी तुलसीदास की पूजन अर्चना करेंगे।
12 बजकर पांच मिनट तक तुलसी मंदिर में रहने के बाद सीएम संत समागम में शामिल होने तुलसी रिसार्ट पहुंचेंगे। यहां पर करीब एक घंटा रहेंगे।जिसमें आधा घंटा तुलसी जयंती कार्यक्रम में बीतेगा।जबकि शेष समय आरक्षित है। एक बजकर 15 मिनट में हेलीकाप्टर से लखनऊ वापस जाएंगे।
सीएम के आने से भव्य व दिव्य हुआ आयोजन
नगर पंचायत राजापुर के चेयरमैन संजीव मिश्रा ने कहा कि तुलसीदास की जयंती कई दशक से मनाई जा रही है लेकिन पहली बार कोई मुख्यमंत्री इस आयोजन का सहभागी बना रहे हैं। वैसे राजापुर क्षेत्र में मुख्यमंत्री हेमवती नंदन बहुगुणा और मायावती भी आ चुकी हैं लेकिन वह तुलसी जयंती पर नहीं आएं थे। योगी आदित्यानाथ पहले मुख्यमंत्री होंगे तो राम को घर-घर पहुंचने वाले गोस्वामी तुलसीदास के जयंती में शामिल होंगे।
तुलसी नगर में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन कई दिनों से तैयारियों में लगा था। मंगलवार को उनकी सुरक्षा के पुलिस अधिकारी, जवान और एसपीजी पहुंच गई थी। तुलसी नगरी में यातायात व्यवस्था सुचारू रुप से रहें। इसको देखते हुए एसपी अरुण कुमार सिंह ने गुरुवार को नगर पंचायत राजापुर के महेवाघाट पुल, लूपलाइन चौराहा, वाजपेयी तिराहा, देविन तिराहा एवं छीबों तिराहा तक को सुबह छह बजे से शाम छह बजे तक भारी व मध्यम मालवाहनों का प्रवेश पर रोक लगा दी है।
केवीके में तुलसी प्रतिमा का होगा अनावरण
दीनदयाल शोध संस्थान के तुलसी कृषि विज्ञान केंद्र गनीवां में गोस्वामी तुलसीदास की प्रतिमा लगाई गई है जिसका तुलसी जयंती पर अनावरण होना है। जिसको मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ संत मोरारी बापू को करना है, लेकिन प्रोटोकाल में उसका उल्लेख नहीं है। फिर भी तैयारी चल रही है अभी उम्मीद है कि सीएम पहुंचेंगे।
पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने बुधवार को गनीवा में तुलसीदास मूर्ति अनावरण स्थल, प्रशासनिक भवन, हेलीपैड, परमानंद आश्रम, जनसभा स्थल तथा पार्किंग स्थल का भ्रमण कर तैयारियों एवं सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की है। अधिकारियों को सुरक्षा प्रबंधन, यातायात व्यवस्था, वीआईपी मूवमेंट, पार्किंग व्यवस्था, भीड़ नियंत्रण तथा आकस्मिक स्थितियों से निपटने हेतु समुचित दिशा-निर्देश दिए। प्रभारी चौकी गनीवा यदुवीर सिंह, पीआरओ प्रवीण कुमार सिंह रहें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।