लोकसभा चुनाव को लेकर रात को पड़री पुल के समीप पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी। इस बीच तेजी से एक मैजिक आते नजर आया। पुलिस टीम ने मैजिक को रोक लिया और तलाशी ली जिसमें 20 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की गई। चालक रियाजुद्दीन उर्फ राजू अंसारी निवासी ततायर खुर्द थाना खामपार को गिरफ्तार कर लिया। गिरोह में शामिल अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी को पुलिस दबिश दे रही है।
जागरण संवाददाता, देवरिया। मैजिक से बिहार भेजी जा रही 20 पेटी अंग्रेजी शराब रविवार की रात पुलिस ने श्रीरामपुर के पड़री पुल के समीप से बरामद किया। साथ ही चालक को गिरफ्तार कर लिया। गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी को पुलिस दबिश दे रही है।
लोकसभा चुनाव को लेकर रात को पड़री पुल के समीप पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी। इस बीच तेजी से एक मैजिक आते नजर आया। पुलिस टीम ने मैजिक को रोक लिया और तलाशी ली, जिसमें 20 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की गई।
चालक रियाजुद्दीन उर्फ राजू अंसारी निवासी ततायर खुर्द थाना खामपार को गिरफ्तार कर लिया। गिरोह में शामिल अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी को पुलिस दबिश दे रही है। शराब खामपार थाना क्षेत्र के किसी दुकान से ही ली गई थी।
प्रभारी निरीक्षक कल्याण सिंह ने बताया कि 20 पेटी शराब बरामद की गई है। मैजिक भी संदिग्ध लग रहा है। गाड़ी पर नंबर कुछ और है और इंजन पर भी नंबर कुछ और है। गाड़ी चोरी की हो सकती है। सरगना के पकड़े जाने के बाद ही स्थिति साफ हो सकेगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।