Move to Jagran APP

Captain Anshuman Singh: बलिदानी कैप्टन अंशुमान के दर्शन को उमड़ी भीड़, गोरखपुर एयरपोर्ट से गांव पहुंचा पार्थिव

Captain Anshuman Singh बलिदानी कैप्टन अंशुमान सिंह के पैतृक गांव देवरिया के बरडीहा दलपत में बलिदानी अंशुमान सिंह का पार्थिव पहुंचते ही लोगों की भीड़ जुट गई । भारत माता की जय के नारे से पूरा गांव गूंज गया। पार्थिव का इंतजार ग्रामीण गुरुवार से कर रहे थे। शुक्रवार को गोरखपुर एयरपोर्ट पर पहुंचने पर मंत्रियों ने श्रद्धांजलि दी।

By Jagran NewsEdited By: Pragati ChandUpdated: Fri, 21 Jul 2023 01:44 PM (IST)
Hero Image
Captain Anshuman Singh: बलिदानी कैप्टन अंशुमान सिंह के दर्शन को बेचैन लोग। -जागरण
देवरिया, जागरण संवाददाता। पश्चिमी लद्दाख के सियाचिन ग्लेशियर में सेना के बंकर में आग लगने से बलिदान हुए कैप्टन अंशुमान सिंह के दर्शन के लिए बरडीहा दलपत गांव में ग्रामीणों की भारी भीड़ सुबह से बेचैन रही। दोपहर बाद पार्थिव पैतृक गांव में पहुंता तो भारत माता की जय से पूरा इलाका गूंज उठा। लोगों की भीड़ लगातार जुटती रही। उधर, जिला प्रशासन की तरफ से सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे। एसडीएम सलेमपुर सीमा पांडेय एवं प्रभारी क्षेत्र अधिकारी श्री यश त्रिपाठी के अलावा अन्य अधिकारियों का पहरा जारी रहा। सलेमपुर क्षेत्र के विभिन्न गांव में बलिदानी अंशुमान सिंह की चर्चा हो रही है। हर कोई इस आकस्मिक हादसे की चर्चा कर रहा है।

कई घरों में नहीं जले चूल्हे

बलिदानी अंशुमान सिंह के गम में कई घरों में चूल्हे नहीं जले। लोग शोकाकुल हैं। गांव के लोग अंशुमान के सरल स्वभाव की तारीफ करते थक नहीं रहे। हर कोई उनके मृदुभाषी होने की चर्चा कर रहा है।

देवरिया शहर में लग रहे अंशुमान सिंह अमर रहे के नारे

देवरिया शहर के सुभाष चौक पर आजाद हिंद सेना वाहिनी के कार्यकर्ता बलिदानी अंशुमान सिंह की फोटो लेकर श्रद्धा सुमन अर्पित करने के लिए प्रतीक्षा कर रहे हैं। अंशुमान सिंह के बलिदान होने से दुखी युवा बीच-बीच में अंशुमान सिंह अमर रहे जब तक सूरज चांद रहेगा अंशुमान सिंह का नाम रहेगा, के नारे लगा रहे हैं।

बलिदानी अंशुमान को श्रद्धांजलि देने गोरखपुर एयरपोर्ट पहुंचे प्रदेश सरकार के मंत्री

बलिदान हुए अंशुमान सिंह को श्रद्धांजलि देने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, परिवहन राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार दयाशंकर सिंह एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री विजय लक्ष्मी गौतम के अलावा सलेमपुर के सांसद रविंद्र कुशवाहा आदि गोरखपुर एयरपोर्ट पहुंच गए हैं।

मुख्यमंत्री योगी ने जताया शोक

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कैप्टन अंशुमान सिंह के बलिदान होने पर शोक जताया है। श्रद्धांजलि अर्पित कर स्वजन के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की है। मुख्यमंत्री कार्यालय ने ट्वीट के माध्यम से बताया कि सीएम ने बलिदानी के स्वजन को 50 लाख की आर्थिक सहायता व परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिए जाने के साथ जिले की एक सड़क का नामकरण करने की घोषणा की है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।