Move to Jagran APP

पूजन-अर्चन के साथ प्रतापपुर चीनी मिल के पेराई सत्र का शुभारंभ

प्रतापपुर चीनी मिल के पेराई सत्र का मंत्रोचार के बीच सोमवार को डोंगा पूजन के साथ शुभारंभ हो गया। इस मौके पर विधायक डा. आशुतोष उपाध्याय व यूनिट हेड असीम कुमार श्रीवास्तव ने डोंगा में गन्ना डाला।

By JagranEdited By: Updated: Mon, 06 Dec 2021 10:03 PM (IST)
Hero Image
पूजन-अर्चन के साथ प्रतापपुर चीनी मिल के पेराई सत्र का शुभारंभ

देवरिया : प्रतापपुर चीनी मिल के पेराई सत्र का मंत्रोचार के बीच सोमवार को डोंगा पूजन के साथ शुभारंभ हो गया। इस मौके पर विधायक डा. आशुतोष उपाध्याय व यूनिट हेड असीम कुमार श्रीवास्तव ने डोंगा में गन्ना डाला।

इसके पूर्व मां हदहदवा भवानी मंदिर में मिल प्रबंधन की तरफ से पूजा पाठ किया गया। विधायक डा. आशुतोष उपाध्याय ने कहा कि जिले की इकलौती चीन मिल से दोनों प्रांत के गन्ना किसानों को काफी हद तक राहत मिलती है। चीन मिल को किसी भी कीमत पर बंद नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने मिल प्रबंधन से कहा कि गन्ना पेराई कर किसानों का समय पर भुगतान करने का कार्य करें। उप महाप्रबंधक एचके शर्मा ने कहा कि पिछले सत्र में 14 लाख क्विंटल गन्ना की पेराई हुई थी। इस वर्ष 12 लाख क्विटल गन्ना पेराई का लक्ष्य है। इस दौरान ब्लाक प्रमुख बिदा सिंह कुशवाहा, गिरीश कुमार पांडेय, पुरोहित अक्षय मिश्र, ट्रैक्टर किसान गोविद पांडेय, नथुनी, इंजीनियर हेड विजय प्रकाश सिंह, एचआर हेड डा. राजेश मठपाल, आइटी हेड अमित कुमार श्रीवास्तव, इलेक्ट्रिकल हेड बीके चौधरी, राकेश कुमार मिश्र, रंजन कुमार ओझा, अभिषेक कुमार पांडेय, अनिल सिंह तोमर, अमर सिंह, धर्मनाथ सिंह, गिरधारी सिंह, पूर्व चेयरमैन पारस कुशवाहा, बलिस्टर सिंह, नारायण पांडेय, योगेंद्र राय, मनन राय, बृजराज पांडेय, शर्मा यादव, दिनेश यादव, मुर्तजा अंसारी आदि मौजूद रहे। मतदान के प्रति किया गया जागरूक

बैतालपुर विकास खंड के परिषदीय विद्यालयों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत सोमवार को विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। इस दौरान बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया गया। भगवानपुर चौबे में मतदाता शपथ, चुनाव पाठशाला, बलियवां में मतदाता जागरूकता पोस्टर, स्लोगन एवं रंगोली कार्यक्रम, प्राथमिक विद्यालय मिश्रौलिया में पोस्टर, स्लोगन कार्यक्रम तथा कंपोजिट विद्यालय बेलावर दुबावर में रंगोली कार्यक्रम एवं चुनाव पाठशाला का आयोजन किया गया। नोडल अनुज कुमार पांडेय ने बताया कि मतदान के प्रति सभी लोगों को जागरूक होने की जरूरत है। इस दौरान रंगोली व स्लोगन में बेहतर प्रदर्शन करने वाली अंकिता गुप्ता, जागृति गुप्ता, खुशी चौबे, चांदनी, जन्नत, गुड़िया को पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर त्रिलोकी नाथ यादव, नेहा सिंह, सुरेश चौहान, सर्वेश चंद, नीतू, बृजेश सिंह, जेपी सिंह, सुरमेन देवी, मधु चौरसिया, सुमन शुक्ला, प्रणिता सिंहा, शीला यादव, अबरार अहमद, तृषा प्रकाश गुप्त, कासिम अली, राकेश सिंह मौजूद रहे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।