निहाल सिंह हत्याकांड: देवरिया में फिर तड़तड़ाई गोलियां, पुलिस मुठभेड़ में हत्या के दो आरोपी गिरफ्तार, पैर में लगी गोली
उत्तर प्रदेश की देवरिया पुलिस को शुक्रवार सुबह एक बड़ी कामयाबी मिली है। यहां निहाल सिंह हत्याकांड के दो आरोपी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार हो गए हैं। दोनों के पैर में गोली लगी है। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुठभेड़ की सूचना पर एएसपी समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। इससे पहले इस मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं।
जागरण संवाददाता, देवरिया। उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में निहाल सिंह हत्याकांड के दो आरोपितों को पुलिस ने शुक्रवार तड़के सुबह मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है। दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है। उन्हें उपचार के लिए महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। उधर मुठभेड़ की सूचना पर एएसपी समेत अन्य अधिकारियों ने मेडिकल कालेज पहुंच जानकारी ली। भोर में गोलियां तड़तड़ाने से सनसनी फैल गई। कई दिनों से इनकी तलाश चल रही थी।
मदनपुर थाना क्षेत्र के समोगर के रहने वाले निहाल सिंह की छठ पूजा के दिन उस समय सुरौली थाना क्षेत्र के जद्दू परसिया के समीप गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जब वह अपने देवरिया स्थित आवास पर आ रहे थे। इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि घटना में शामिल दो नामजद आरोपित बाइक भोर में मरकटिया के समीप आ रहे हैं।सूचना के बाद पुलिस सक्रिय हो गई और मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने दोनों को रोकने का प्रयास किया तो बाइक सवार दोनों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने अपना बचाव करते हुए जवाबी कार्रवाई की। जिसमें बाइक सवार दोनों युवकों के पैर में गोली लग गई।
इसे भी पढ़ें-राशन ले रहे पूर्वांचल के 80 हजार आयकरदाता, अब ऐसे कार्डधारकों के खिलाफ चलेगी प्रशासन की कैंचीपूछताछ में दोनों ने अपना नाम अनुराग गुप्ता निवासी देवरिया रामनाथ व आशीष पांडेय निवासी देवरिया रामनाथ बताया। पुलिस ने दोनों को महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज में भर्ती कराया है। एएसपी सुनील सिंह ने बताया कि मुठभेड़ में दो हत्यारोपितों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस मुठभेड़ में बदमाश के पैर में लगी गोली। जागरण
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।