Move to Jagran APP

देवरिया नरसंहार के बाद एक्शन में प्रशासन, भू-माफिया ढोढ़ा यादव की 3.5 करोड़ की संपत्ति कुर्क; दर्ज हैं कई केस

देवरिया जिले में जमीनी विवाद को लेकर छह लोगों की हत्या की घटना के बाद प्रशासन एक्शन में है। इसी क्रम में जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर भू-माफिया रामकृपाल यादव उर्फ ढोढ़ा यादव का गौरी खुर्द में बनाया गया रेस्टोरेंट कुर्क किया गया। उसके खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई हो चुकी है। उस पर गोरखपुर व देवरिया में धोखाधड़ी के मुकदमे दर्ज हैं।

By Jagran NewsEdited By: Pragati ChandUpdated: Sun, 08 Oct 2023 09:33 AM (IST)
Hero Image
देवरिया के गौरी खुर्द में बनाया गया रेस्टोरेंट हुआ कुर्क। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
जागरण संवाददाता, देवरिया। रुद्रपुर के फतेहपुर गांव में भूमि को लेकर हुए नरसंहार के बाद जिले में भूमाफिया पर प्रशासनिक कार्रवाई शुरू हो चुकी है। जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर भूमाफिया रामकृपाल यादव उर्फ ढोढ़ा यादव के गौरीबाजार थाना के गौरी खुर्द चौराहे पर स्थित रेस्टोरेंट को प्रशासन ने कुर्क कर दिया। कुर्क संपत्ति की कीमत 3.5 करोड़ बताई जा रही है।

यह है मामला

सुरौली थाना क्षेत्र के विशुनपुरा गांव के रहने वाले रामकृपाल यादव उर्फ ढोढ़ा के विरुद्ध बरहज थाने में गैंगस्टर के तहत कार्रवाई हुई थी। इसकी विवेचना सुरौली थाने से हो रही थी। पुलिस की रिपोर्ट मिलने के बाद जिला मजिस्ट्रेट अखंड प्रताप सिंह ने भूमाफिया की संपत्ति कुर्क करने का आदेश दिया। शनिवार को सीओ रुद्रपुर अंशुमन श्रीवास्तव, गौरीबाजार के प्रभारी निरीक्षक राजू सिंह व तहसीलदार सदर कृष्ण कुमार मिश्र गोरखपुर-देवरिया मार्ग पर गौरी खुर्द के समीप स्थित रेस्टोरेंट पर पहुंचे और उसको कुर्क कर लिया। उसके विरुद्ध देवरिया व गोरखपुर के विभिन्न थानों में धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज है।

पहला मुकदमा 2008 में बरहज थाने में दर्ज हुआ था। गोरखपुर के कैंट थाने में 25 सितंबर 2022 को बांसगांव के झुसूना के रहने वाले विनोद यादव ने मुकदमा दर्ज कराया। भलुअनी थाने में एक अक्टूबर 2022 को बरियारपुर थाने के मेहरौना गांव के अखिलानंद कुशवाहा ने उसके विरुद्ध धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया।

यह भी पढ़ें, देवरिया नरसंहार में इस्तेमाल हथियार नहीं लगे पुलिस के हाथ, सत्यप्रकाश व दो बच्चों को गोली मारकर ली थी जान

भलुअनी थाने में ही एक अक्टूबर 2022 को ही सुरौली के बगही टोला के रहने वाले भागीरथी निषाद ने भी रामकृपाल के विरुद्ध धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया। भूमि दिलाने के नाम पर साढ़े आठ लाख रुपये हड़पने का आरोप है।

यह भी पढे़ं, Deoria Murder: पूरे परिवार को खोने वाला देवेश घर पहुंच फूट-फूट कर रोया; बिलखता देख पुलिस के भी न‍िकले आंसू

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।