देवरिया मेडिकल कॉलेज से इस्तीफा देने वाली एसआर से होगी 40 लाख रुपये की वसूली, जानें- क्या है पूरा मामला
मेडिकल कॉलेज में रेडियोलॉजी विभाग में तैनात सीनियर रेजिडेंट डॉ. अंकुर शाह ने एक माह से भी कम समय में पद से इस्तीफा दे दिया। अब उनसे सर्विस बांड की रकम 40 लाख रुपये वसूलने की तैयारी है।
By Jagran NewsEdited By: Pragati ChandUpdated: Thu, 12 Jan 2023 04:18 PM (IST)
देवरिया, जागरण संवाददाता। महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज के रेडियोलॉजी विभाग में तैनात सीनियर रेजिडेंट (एसआर) डॉ. अंकुर शाह के इस्तीफा देने के बाद अब उनसे सर्विस बांड की रकम 40 लाख रुपये वसूलने की तैयारी है। प्रधानाचार्य ने कार्रवाई शुरू करने के लिए महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण लखनऊ से अनुरोध किया है। साथ ही अल्ट्रासाउंड जांच में आ रही दिक्कत को देखते हुए रेडियोलॉजी विभाग में किसी दूसरे सीनियर रेजिडेंट की तैनाती की मांग की है।
यह है पूरा मामला
महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज में महिला डॉक्टर अंकुर शाह ने डॉक्टर ऑफ मेडिसिन (एमडी) रेडियोलॉजिस्ट की डिग्री हासिल करने के बाद बीते अक्टूबर 2022 में सीनियर रेजिडेंट कार्यभार ग्रहण किया था। देवरिया में उनका मन नहीं लगा तो उन्होंने सात नवंबर 2022 को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने एक माह से भी कम समय तक ड्यूटी किया था।
दो वर्ष के लिए 40 लाख रुपये का सर्विस बांड भरा
उन्होंने कार्यभार ग्रहण करने से पहले दो वर्ष के लिए 40 लाख रुपये का सर्विस बांड भरा था, लेकिन अभी तक बांड की धनराशि जमा नहीं किया है। इसको देखते हुए मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. राजेश बरनवाल ने बांड की रकम वसूली के लिए महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण लखनऊ को कड़ा पत्र लिखा है। उन्होंने कहा है कि सीनियर रेजिडेंट से सर्विस बांड वसूलने की प्रक्रिया शुरू करें। इनके इस्तीफा देने से रोगियों को परेशानी का सामाना करना पड़ रहा है।हर दिन 30 से 35 मरीजों की हो रही जांच
मेडिकल कॉलेज में रेडियोलाजिस्ट की कमी है। वर्तमान में असिस्टेंट प्रोफेसर व रेडियोलाजिस्ट डा.शिशिर अल्ट्रासाउंड जांच करते हैं। अकेले होने के कारण वह महज 32 से 35 जांच ही कर पा रहे हैं। सीमित संख्या में रोगियों की अल्ट्रासाउंड जांच हो पा रही है, जबकि प्रत्येक दिन 70 से 100 रोगियों को अल्ट्रासाउंड जांच के लिए डाक्टर परामर्श दे रहे हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।