Deoria Murder Case: अखिलेश यादव के आगमन को लेकर जिला प्रशासन सतर्क, फतेहपुर में जाने वाली हर पगडंडी पर पुलिस बल तैनात
Akhilesh Yadav Visit To Deoria सपा मुखिया व पूर्व सीएम अखिलेश यादव आज देवरिया आ रहे हैं। इसे लेकर पुलिस व जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। जिले के अलावा अन्य शहरों से भी सपा कार्यकर्ताओं के आने की आशंका है। ऐसे में जिस गांव में नरसंहार हुआ वहां जाने वाले हर रास्ते पर पुलिस की तैनाती की गई है।
By Jagran NewsEdited By: Pragati ChandUpdated: Mon, 16 Oct 2023 08:52 AM (IST)
जागरण संवाददाता, देवरिया। रुद्रपुर के फतेहपुर नरसंहार में मृतकों को श्रद्धांजलि देने आ रहे सपा मुखिया व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को लेकर जिला प्रशासन सतर्क है। फतेहपुर ग्राम पंचायत में जाने वाली हर पगडंडी पर पुलिस का आज पहरा होगा और आने-जाने पर लोगों की रोक रहेगी। जबकि बैरियाघाट तिराहे पर दो सीओ के साथ पांच थानेदार के साथ ही बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती रहेगी।
नरसंहार के बाद फतेहपुर ग्राम पंचायत में धारा 144 लागू है और उसका सख्ती से अनुपालन पुलिस करा रही है। चार से पांच व्यक्ति को एक साथ जाने की अनुमति मिल रही है। वह भी उनका परिचय पत्र देखने के बाद ही। सोमवार को सपा मुखिया अखिलेश यादव फतेहपुर पहुंच रहे हैं। इसको लेकर जिला प्रशासन गंभीर है।
गौरीबाजार के खरोह चौराहे पर वह जिले में प्रवेश करेंगे और इसके बाद वह गौरीबाजार, रुद्रपुर होते हुए फतेहपुर पहुंचेंगे। उनके साथ सीमित संख्या में लोगों को जाने की इजाजत दी जाएगी, इसलिए बैरिया घाट तिराहे पर बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की जा रही है, ताकि वहीं अन्य लोगों को रोका जा सके।
खरोह चौराहे से लेकर फतेहपुर तक पुलिस की तैनाती रहेगी। पुलिस को यह शंका है कि अगर बैरियाघाट में सपा कार्यकर्ताओं को रोका जाता है तो फतेहपुर के अन्य तरफ से पगडंडी से भी लोग पहुंच सकते हैं, इसलिए गांव के चारो तरफ पुलिस की तैनाती रहेगी और पगडंडियों पर भी पहरा रहेगा।
गांव की हर गतिविधि पर रही पुलिस की नजर
अभिसूचना इकाई के कर्मचारियों के साथ ही सादेवर्दी में तैनात पुलिस कर्मियों की दिनभर नजर गांव की गतिविधि पर रही। सूत्रों का कहना है कि पुलिसकर्मियों ने जो एसपी को इनपुट दिया है। उसके तहत सपाइयों को बीच रास्ते में नहीं रोका जाएगा, नहीं तो वह आंदोलन खड़ा कर सकते हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।