Deoria Murder Case: कायर, बेईमान, नपुंसक; देवरिया हत्याकांड पर आग बबूला हुए BJP विधायक; दिया ये अल्टीमेटम
Deoria Murder Case उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में हुए पांच लोगों के जघन्य हत्याकांड के बाद बीजेपी विधायक शलभ मणि त्रिपाठी ने अधिकारियों को सख्त अल्टीमेटम दिया है। विधायक ने कहा इस मामले में ऐसी कार्रवाई की जाएगी कि वह लोगों के लिए नजीर बन जाएगी। साथ ही भ्रष्ट अधिकारी अपनी करनी का फल भुगतने के लिए तैयार रहें।
By Abhishek PandeyEdited By: Abhishek PandeyUpdated: Wed, 04 Oct 2023 08:20 AM (IST)
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Deoria Murder Case। उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में हुए पांच लोगों के जघन्य हत्याकांड के बाद बीजेपी विधायक शलभ मणि त्रिपाठी ने अधिकारियों को सख्त अल्टीमेटम दिया है। विधायक ने कहा इस मामले में ऐसी कार्रवाई की जाएगी कि वह लोगों के लिए नजीर बन जाएगी। साथ ही भ्रष्ट अधिकारी अपनी करनी का फल भुगतने के लिए तैयार रहें।
देवरिया सीट से भाजपा विधायक शलभ मणि त्रिपाठी (Shalabh Mani Tripathi) ने सोशल मीडिया के जरिए कहा- "इस पूरे घटनाक्रम को सीएम योगी आदित्यनाथ को अवगत करा दिया गया है, वे स्वयं इस पूरे मामले में नजर बनाए रखे हुए हैं। भूमाफियाओं के खिलाफ निर्णायक जंग लड़ी जाएगी। वे किसी भी प्रकार से बचेंगे नहीं, चाहे उन्हें किसी का भी सियासी सरपरस्ती हासिल हो।"
ऐसी कार्रवाई होगी जो नजीर बन जाए
इसके बाद भाजपा विधायक ने अपनी पोस्ट में लिखा- "देवरिया के फतेहपुर में ग्राम सभा की जमीन पर कब्जा करके कैसे आलीशान मकान बना और यह अवैध मकान किस प्रकार बचा रहा। इसमें जांच के साथ ही प्रभावी कार्रवाई भी होगी। ऐसी कार्रवाई जो नजीर बन जाए।इसे भी पढ़ें: देवरिया हत्याकांड को लेकर सोशल मीडिया पर आक्रोश, सीएम योगी बोले- दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा
शलभ मणि त्रिपाठी ने आगे कहा- "बेबस लोगों, बेटियों और मासूम बच्चों पर हमला करने वाले भूमाफिया कायर और नपुंसक हैं। उनका उचित और कानूनी इलाज होकर रहेगा। साथ ही इस मामले में दोषी महाभ्रष्ट राजस्व अधिकारी/ कर्मचारी एवं प्रशासनिक अधिकारी भी अपनी करनी का फल भुगतने को तैयार रहें।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।