Deoria Murder Case: आरोपी प्रेमचंद के स्वजन को प्रशासन ने दिया एक और मौका, कोर्ट में आज फिर होगी सुनवाई
देवरिया नरसंहार के आरोपी दबंग प्रेमचंद यादव के स्वजन की ओर से किए गए अवैध कब्जे के मामले में तहसीलदार कोर्ट फिर सुनवाई करेगा। वहीं इस बीच गांव में दूसरी बार पैमाइश के दौरान हंगामा होने पर सबक लेते हुए पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है। अब सभी प्रमुख मार्गों पर पुलिस का पहरा बढ़ा दिया गया है। दबंग प्रेमचंद यादव के घर के सामने भी निगरानी तेज कर दी गई है।
By Jagran NewsEdited By: Shubham SharmaUpdated: Tue, 10 Oct 2023 05:30 AM (IST)
जागरण संवाददाता, देवरिया। देवरिया में हुए नरसंहार को लेकर आरोपियों पर योगी सरकार की एक्शन लगातार जारी है। इसी कड़ी में रुद्रपुर के तहसीलदार अरुण यादव मंगलवार को फतेहपुर के अभयपुर टोले में दबंग प्रेमचंद यादव के स्वजन की ओर से किए गए अवैध कब्जे के मामले में फिर सुनवाई करेंगे। उन्होंने प्रेमचंद के स्वजन एक और मौका दिया है। सोमवार को हुई नापी में खलिहान, नवीन परती और वन और मानस इंटर कालेज की भूमि पर अवैध कब्जा सामने आया है।
पैमाइश के दौरान हंगामा
वहीं, दूसरी तरफ रविवार को दुबे परिवार के लिए श्रद्धांजलि सभा हुई। इस दौरान देवरिया के आसपास के जिलों और बिहार से हजारों लोगों ने दुबे परिवार के साथ खड़े दिखे। इस दौरान जुटी हजारों की भीड़ ने दूबे परिवार को 40 लाख रुपये की आर्थिक मदद के लिए इकट्ठा की। इस बीच गांव में दूसरी बार पैमाइश के दौरान हंगामा होने पर सबक लेते हुए पुलिस ने सुरक्षा कड़ी कर दी। अब सभी प्रमुख मार्गों पर पुलिस का पहरा बढ़ा दिया गया है।
तेज की जाएगी निगरानी
अभयपुर में दबंग प्रेमचंद यादव के घर के सामने पुलिस पिकेट के सामने जाने वालों पर निगरानी तेज की जाएगी। पुलिस ने जगह-जगह बैरिकेडिंग कर दी है। अब सिर्फ मीडिया के लोग ही अंदर जा सकेंगे। बिना प्रमाण-पत्र के अन्य कोई भी व्यक्ति अंदर नहीं जा सकेगा। घटनास्थल लेहड़ा और प्रेमचंद यादव के अभयपुर टोला के मकान तक बैरिकेडिंग की जांच प्रक्रिया से गुजरना पड़ेगा।
रुद्रपुर के सीओ अंशुमन श्रीवास्तव ने कहा कि फतेहपुर गांव को जाने वाले बैरियाघाट, पकड़ी बाजार, कृतपुरा, गोलउथा, मानस इंटर कालेज, बरडीहा दल, मरवटिया, अहिरौली, ठाकुरदेवा के संपर्क मार्गों पर बैरिकेडिंग की गई है। कोइलगढ़ा के रास्ते पानी के रास्ते आने वालों पर भी पुलिस को निगरानी बढ़ा दी गई है। बैरियाघाट तिराहा पर जांच की जा रही है। सुरक्षा के मद्देनजर बैरिकेडिंग की गई है। फतेहपुर गांव जाने वाले प्रमुख मार्गों पर नजर रखी जा रही है। बाहरी लोगों से पूछताछ के बाद ही उन्हें जाने दिया जाएगा।
यह भी पढ़ेंः Deoria Murder Case: श्रद्धांजलि सभा में अनाथ भाइयों के साथ खड़ा हुआ सर्वसमाज, दो घंटे में 40 लाख की आर्थिक मदद
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।