Move to Jagran APP

Deoria Murder Case: साधू दुबे को गुजरात से बुलाएगी पुलिस, जमीन विवाद को लेकर पूछेगी ये सवाल; अब खुलेंगे कई राज

Deoria Murder Case रुद्रपुर के फतेहपुर लेहड़ा हत्या कांड के बाद पुलिस को ज्ञान प्रकाश उर्फ साधू दुबे की की याद आ गई है। एसपी संकल्प शर्मा ने गुजरात में मौजूद साधू से मोबाइल पर रविवार की रात बात की और घटना की जानकारी देने के साथ ही अन्य जानकारियां भी ली। अब जल्द ही उसे गुजरात से देवरिया बुलाया जाएगा।

By Jagran NewsEdited By: Swati SinghUpdated: Tue, 10 Oct 2023 08:48 AM (IST)
Hero Image
देवरिया हत्याकांड में जारी है जांच
जागरण संवाददाता, देवरिया। उत्तर प्रदेश के देवरिया में हुई छह लोगों की हत्या ने सभी को झकझोर दिया। इस मामले में जांच लगातार जारी है। पुलिस इस मामले में अब उस शख्स तक पहुंच गई है, जिसकी जमीन को लेकर यह नरसंहार हुआ था। साधू दुबे का पता पुलिस ने पहले ही लगा लिया था और अब उससे पूछताछ की तैयारी की जा रही है।

रुद्रपुर के फतेहपुर लेहड़ा हत्या कांड के बाद पुलिस को ज्ञान प्रकाश उर्फ साधू दुबे की की याद आ गई है। एसपी संकल्प शर्मा ने गुजरात में मौजूद साधू से मोबाइल पर रविवार की रात बात की और घटना की जानकारी देने के साथ ही अन्य जानकारियां भी ली।

साधू को देवरिया बुलाएगी पुलिस

पुलिस विवेचना के दौरान साधू को पूछताछ के लिए देवरिया बुलाएगी। इसकी तैयारी पुलिस ने शुरू कर दी है। पुलिस उसे कभी-भी जिले में बुला सकती है। पुलिस साधू दुबे से इस पूरे भूमि विवाद के बारे में पूछेगी।

यह भी पढ़ें: Deoria Murder Case: देवरिया में बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था, सड़कों पर है पुलिस का पहरा; आने-जाने वालों पर नजर

साधू दुबे की जमीन को लेकर हुआ नरसंहार

लेहड़ा गांव के रहने वाले सत्य प्रकाश दुबे के छोटे भाई ज्ञान प्रकाश उर्फ साधू दुबे ने 2014 में अपने हिस्से की भूमि का बैनामा पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेम चंद यादव व उसके भाई रामजी यादव के नाम से की थी। इसके बाद से ही दोनों पक्षों में तनाव शुरू हो गया । इसी विवाद में एक नहीं, छह लोगों की जान चली गई। इस पूरे कांड के बैकग्राउंड में मौजूद साधू की तलाश अब पुलिस ने शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें: Deoria Murder Case: आरोपी प्रेमचंद के स्वजन को प्रशासन ने दिया एक और मौका, कोर्ट में आज फिर होगी सुनवाई

गुजरात में मिली थी साधू की लोकेशन

गुजरात में ऐसे तो उसका लोकेशन पांच दिन पहले ही पुलिस ने ट्रेस कर लिया था, लेकिन लगातार मिल रही साधू के गायब करने की शिकायत की जांच करने को खुद एसपी ने मोबाइल पर साधू से बातचीत की। लगभग पांच मिनट तक हुई बातचीत के अब उसे देवरिया लाने की तैयारी में है। एसपी संकल्प शर्मा ने बताया कि साधू से बातचीत हुई है। विवेचना में उसकी जरूरत पड़ेगी तो बुलाया जाएगा। उससे पुलिस हर दिन संपर्क कर रही है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।