Deoria Murder Case: पीड़ित परिवार ने CM योगी से लगाई गुहार, बेटी को अब सता रही ये चिंता
रुद्रपुर तहसील क्षेत्र के फतेहपुर गांव के लेहड़ा टोला में एक ही परिवार के पांच लोगों की नृशंस हत्या कर दी गई थी। इस मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के विरुद्ध भी बड़ी कार्रवाई कर रही है। वहीं गुरुवार को विधायक जयप्रकाश निषाद देवेश से मिले। फतेहपुर के लेहड़ा के रहने वाले देवेश दुबे से विधायक जयप्रकाश निषाद ने मुलाकात की।
By SANJAY YADAVEdited By: Shubham SharmaUpdated: Fri, 06 Oct 2023 02:00 AM (IST)
जागरण संवादाता, देवरिया। Deoria Murder Case: रुद्रपुर के फतेहपुर में हुए नरसंहार के बाद योगी सरकार का कार्रवाई से पीड़ित परिवार संतुष्ट जाहिर की है। एक हत्या के बदले पांच लोगों के मर्डर मामले में अब तक इस पूरे मामले में 20 नामजद जेल जा चुके हैं। वहीं, गुरुवार को एसडीएम, सीओ व दो तहसीलदार तथा कोतवाल सहित 12 कर्मियों को निलंबित कर दिया है।
कब्जे से हमारी भूमि कराएं मुक्त
फतेहपुर के लेहड़ा के रहने वाले मृतक सत्य प्रकाश दुबे के बेटे देवेश ने कहा कि अधिकारियों पर कार्रवाई से हम संतुष्ट हैं। देवेश ने कहा कि अधिकारियों पर कार्रवाई से हम संतुष्ट हैं। हमें न्याय जरूर मिलेगा। अधिकारियों को जो सजा दी गई है, उससे हम संतुष्ट हैं। कहा कि दबंगों के कब्जे से भूमि मुक्त कराकर हमें लौटाई जाए।
उधर सत्य प्रकाश दुबे की बेटी शोभिता ने कहा कि हमें बाबा के ऊपर पूरा विश्वास है। हमारे परिवार के साथ न्याय करेंगे। मेरे दोनों भाई अनाथ हो गए, अब उनके पालनहार मुख्यमंत्री ही हैं। मेरे दोनों भाई कहां जाएंगे, किसके सहारे रहेंगे? इसकी चिंता सता रही है।
पीड़ित परिवार से मिले विधायक
बता दें कि रुद्रपुर तहसील क्षेत्र के फतेहपुर गांव के लेहड़ा टोला में एक ही परिवार के पांच लोगों की नृशंस हत्या कर दी गई थी। इस मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के विरुद्ध भी बड़ी कार्रवाई कर रही है। वहीं, गुरुवार को विधायक जयप्रकाश निषाद देवेश से मिले। फतेहपुर के लेहड़ा के रहने वाले देवेश दुबे से विधायक जयप्रकाश निषाद ने मुलाकात की। उन्होंने हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन भी दिया।
उन्होंने कहा कि घटना में शामिल कोई बचेगा नहीं, सभी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई होगी। इस दौरान उन्होंने 25 हजार रुपये की आर्थिक मदद भी दी। इस दौरान कृष्णानाथ राय, अजय उपाध्याय, नवीन सिंह, अंबिकेश पांडेय मौजूद रहे। उधर भाजपा एमएलसी देवेंद्र प्रताप सिंह ने 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी है।
यह भी पढ़ेंः Deoria Murder: फर्जी रिपोर्ट और जबरन 'सुलहनामा' बना अधिकारियों के गले की फांस, शासन की जांच में बड़ा खुलासा
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।