Move to Jagran APP

अमृत महोत्सव का आगाज, विविध कार्यक्रम हुए आयोजित

शहर में निकाली गई रैली व तिरंगा यात्रा स्मारकों पर श्रद्धांजलि अर्पित कर वीर शहीदों को किया याद

By JagranEdited By: Updated: Tue, 10 Aug 2021 12:02 AM (IST)
Hero Image
अमृत महोत्सव का आगाज, विविध कार्यक्रम हुए आयोजित

जागरण संवाददाता, देवरिया: आजादी के अमृत महोत्सव का सोमवार को आगाज हो गया। साथ ही चौरीचौरा शताब्दी महोत्सव आयोजन के श्रृंखला में काकोरी ट्रेन एक्शन की 97वीं वर्षगांठ पर विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। टाउनहाल आडिटोरियम में काकोरी शहीद स्मारक स्थल लखनऊ में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संबोधन का सजीव प्रसारण लोगों ने देखा। शहीद स्मारकों पर बलिदानियों को नमन किया गया।

राजकीय इंटर कालेज परिसर से स्काउट व एनसीसी कैडेट्स ने सुबह रैली व तिरंगा यात्रा निकाली। जो कोतवाली चौराहे से अमर ज्योति चौराहा, रामेश्वर लाल पेट्रोल पंप होते हुए रेलवे स्टेशन चौराहा, अमन गेट, तहसील चौराहा, नगरपालिका कार्यालय, कोआपरेटिव चौराहा होते हुए रामलीला मैदान पहुंचकर समाप्त हुई। प्रधानाचार्य जीआईसी पीके शर्मा, उप प्रधानाचार्य महेंद्र प्रसाद, एडीआइओएस रामहुजूर ने अगुवाई की। जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन, गन्ना किसान संस्थान के नीरज शाही, एसपी डा.श्रीपति मिश्र, एडीएम प्रशासन कुंवर पंकज, भाजपा जिलाध्यक्ष अतंर्यामी सिंह ने शहीद स्मारक पर पुष्प चढ़ाए। डीएम ने कहा कि बलिदानियों के आदर्शों, संघर्षों व त्याग से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए। इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष अलका सिंह, एसडीएम सदर सौरभ सिंह, क्षेत्राधिकारी श्रीयश त्रिपाठी, अधिशासी अधिकारी रोहित सिंह, डीआइओ एनआईसी कृष्णानंद यादव, श्रीनिवास तिवारी, अंबिकेश पांडेय, प्रमोद शाही, संजय पांडेय, अमित मोदनवाल, राजेश मिश्र आदि मौजूद रहे। अमर बलिदानियों को किया याद

देवरिया: आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत सोमवार की देर शाम भाजपा नेताओं ने रामलीला मैदान स्थित शहीद स्मारक पर दीप जलाकर अमर बलिदानियों को याद किया। इस मौके पर भाजपा

जिलाध्यक्ष अंतर्यामी सिंह, निशिरंजन तिवारी, मुन्ना राय, अमित मोदनवाल, प्रमोद शाही, रामाज्ञा चौहान, शिवकुमार राजभर, अरविद पांडेय, अंबिकेश पांडेय, पवन मिश्र, मनमोहन सिंह, सुनील निषाद, मालती चौहान, तेजबहादुर पाल, दिलीप सिंह, अजय वर्मा, रमेश वर्मा, योगेश सिंह, गंगा कुशवाहा, रोहित राय, बिजेंद्र कुशवाहा मौजूद रहे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।