अधिक से अधिक वादों का करें निस्तारण: लोकेश
10 जुलाई को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर चल रही तैयारी
By JagranEdited By: Updated: Fri, 02 Jul 2021 11:54 PM (IST)
जागरण संवाददाता, देवरिया:
दीवानी न्यायालय परिसर में 10 जुलाई को होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता को लेकर तैयारी तेज कर दी गई है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के नोडल अधिकारी लोकेश कुमार ने कहा कि लोक अदालत के माध्यम से सुलह योग्य वादों को चिन्हित किया जाए और आपसी सहमति के आधार पर उसका निस्तारण किया जाए। मामलों के निस्तारण होने से वादकारी व पक्षकारों को ज्यादा दौड़ न्यायालय की नहीं लगानी होगी और भागदौड़ आदि से बचत के के साथ ही न्याय भी मिल जाएगा। कहा कि सभी अधिकारी अपने-अपने विभाग से अधिक से अधिक मामलों को अभी से चिन्हित करें, ताकि लोक अदालत के दिन उसका निस्तारण किया जा सके। प्राधिकरण के सचिव आरिफ निसामुद्दीन खान ने कहा कि तहसील स्तर पर भी बैठक आयोजित कर मामलों को चिन्हित किया जाए। राजस्व से संबंधित, श्रम विभाग, विद्युत विभाग के मामले, बैंक से संबंधित ऋण मामले को चिन्हित किया जाए। सिविल जज सीनियर डिवीजन शिवेंद्र मिश्र ने लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों का निस्तारण कराए जाने में सभी विभागों के समन्वय पर बल दिया। पारिवारिक मामलों के निस्तारण पर दें जोर देवरिया: राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक पारिवारिक मामलों का निस्तारण हो सके, इसलिए अभी से मामलों को चिह्नित किया जाए। यह बातें अपर प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय द्वितीय के न्यायाधीश मनोज कुमार मिश्र ने अधिवक्ताओं के साथ बैठक के दौरान कहीं। कहा कि 10 जुलाई को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। इसमें अधिक से अधिक मामले निस्तारित किए जाएं, इसको लेकर सभी को गंभीर होने की जरुरत है। बैठक में अनिल कुमार सिंह, परशुराम तिवारी, पंकज पाठक, त्रिपुरेश शर्मा, शैलेश राय, प्रवीण कुमार, सुमित्र कुमारी पांडेय, ओमप्रकाश तिवारी, शैलेंद्र मणि मौजूद रहे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।