देवरिया में युवक के साथ हैवानियत, हाथ-पैर बांधकर नाले में फेंकने का प्रयास; पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार
मोबाइल चोरी के आरोप में युवक का हाथ- पैर बांध कर दबंगों ने उसे बोरे में भर लिया और कुर्ना नाले में फेंकने के लिए रवाना हुए। इस दौरान लोगों को भनक लगी तो शोर मचाने के साथ बोरे को खोला तो युवक को देख होश उड़ गए।
By Jagran NewsEdited By: Pragati ChandUpdated: Thu, 18 May 2023 04:20 PM (IST)
देवरिया, जागरण संवाददाता। देवरिया जिले के सुरौली थाना क्षेत्र में एक युवक के साथ दबंगों ने हैवानियत की सभी हदें पार कर दी। बढ़या के समीप से गुरुवार की सुबह दस बजे मोबाइल चोरी के आरोप में अपहरण कर कुर्ना नाले में फेंकने का प्रयास किया, हालांकि लोगों की सक्रियता से अपहृत युवक को बचा लिया गया। दो आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि चार अज्ञात फरार बताए जा रहे हैं। जिनकी गिरफ्तारी को पुलिस दबिश दे रही है।
यह है पूरा मामला
गौरीबाजार थाना के बांकी के रहने वाले अजय पांडेय उर्फ मिथुन बढ़या के समीप सुबह घूम रहे थे। इस बीच पिकअप व बाइक सवार कुछ दबंगों ने अजय को उठा लिया और हाथ-पैर बांधने के साथ ही पिटाई की। सुरौली थाना के सरौरा चौराहे पर एक दुकान के अंदर ले जाकर बोरे में रखा और फिर पिकअप में लादकर कुर्ना नाले में फेंकने के लिए लेकर चले गए। इस बीच लोगों की नजर पड़ गई और लोगों ने शोर करने के साथ ही बोरे को खोल दिया। जिसमें से अजय पांडेय को बाहर निकाला गया।
लोगों की सक्रियता से बची युवक की जान
लोगों ने मौके से अपहरणकर्ता सतीश चौहान व रामनिवास चौहान निवासीगण विक्रमपुर बांसपार थाना सुरौली को पकड़ लिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने अपहृत युवक को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। जबकि अपहरणकर्ताओं को हिरासत में लेकर थाने चली गई। प्रभारी निरीक्षक मृत्युंजय सिंह ने बताया कि दो नामजद व चार अज्ञात के विरुद्ध अपहरण का मुकदमा दर्ज किया गया है। दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि फरार अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।पहले अजय करते थे इनके यहां कार्य
रामनिवास चौहान की सरौरा चौराहे पर टेंट की दुकान है। जिस पर अजय पहले कार्य करते थे। गिरफ्तार आरोपितों का कहना है कि अजय ने मोबाइल चुरा लिया है। इसलिए वह उन्हें पकड़ कर लाए थे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।