Deoria : ट्रेन की बोगी और प्लेटफार्म के बीच में फंसी छात्रा, नीचे उतरने के दौरान हुआ हादसा
सदर कोतवाली के बोड़िया सुल्तान के रहने वाले रवि प्रताप की 16 वर्षीय बेटी रिमझिम गोरखपुर जनपद के पिपराइच स्थित कोआपरेटिव इंटर कालेज में कक्षा 11 की छात्रा है। शुक्रवार की दोपहर बाद वह अमृतसर से जयनगर जा रही शहीद एक्सप्रेस से देवरिया के लिए चली। सदर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर तीन पर अभी ट्रेन रुक रही थी।
By Jagran NewsEdited By: Mohammed AmmarUpdated: Fri, 20 Oct 2023 06:14 PM (IST)
जागरण संवाददाता, देवरिया। जिले के सदर रेलवे स्टेशन पर अमृतसर से जयनगर जा रही शहीद एक्सप्रेस की बोगी व प्लेटफार्म के बीच में शुक्रवार को एक छात्रा फंस गई। प्लेटफार्म तोड़कर आरपीएफ व जीआरपी ने छात्रा को बाहर निकाला और उपचार के लिए महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज पहुंचाया गया, प्राथमिक उपचार के बाद छात्रा को बीआरडी मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। छात्रा की हालत गंभीर बताई जा रही है।
शहीद एक्सप्रेस से जा रही थी देवरिया
सदर कोतवाली के बोड़िया सुल्तान के रहने वाले रवि प्रताप की 16 वर्षीय बेटी रिमझिम गोरखपुर जनपद के पिपराइच स्थित कोआपरेटिव इंटर कालेज में कक्षा 11 की छात्रा है। शुक्रवार की दोपहर बाद वह अमृतसर से जयनगर जा रही शहीद एक्सप्रेस से देवरिया के लिए चली।सदर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर तीन पर अभी ट्रेन रुक रही थी, इस बीच छात्रा उतरने लगी और प्लेटफार्म तथा ट्रेन की बोगी में फंस गई। यह देख यात्रियों ने जीआरपी व आरपीएफ को इसकी जानकारी दी।
मौके पर पहुंचे आरपीएफ व जीआरपी के जवानों ने पहले निकालने का प्रयास किया, लेकिन सफलता न मिलता देख आरपीएफ ने ड्रील मशीन मंगाकर प्लेटफार्म तोड़वा दिया। इसके बाद छात्रा को बाहर निकाला जा सका। आरपीएफ तत्काल इसकी जानकारी छात्रा के स्वजन को दी।
छात्रा की स्थिति देख यात्री भी हो गए परेशान
छात्रा जिस तरह प्लेटफार्म व बाेगी के बीच फंसी थी, उसी देख कर यात्री भी परेशान थे। छात्रा का अधिकांश हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है।
20 मीटर तक घसीटते चली गई छात्राउतरते समय छात्रा का पैर फिसल गई और प्लेटफार्म पर पैर उतरने की बजाय नीचे चला गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक छात्रा 20 मीटर तक घसीट गई। शोर करता देख अन्य यात्रियों की उस पर नजर पड़ी। पहले यात्रियों ने उसे निकालने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।