Move to Jagran APP

देवरिया में अधेड़ की मौत के बाद नाराज ग्रामीणों ने किया सड़क जाम, पुलिस ने समझा-बुझाकर हटाया

उत्‍तर प्रदेश में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। देवरिया में एक अधेड़ की एम्स में मौत के बाद ग्रामीणों ने मुख्य मार्ग जाम कर दिया। उनका आरोप है कि पूर्व प्रधान और चौकी प्रभारी की लापरवाही से अधेड़ की मौत हुई है। पुलिस ने समझा-बुझाकर ग्रामीणों को लोगों को शांत कराया है। इस मामले में बेटे ने पुलिस को तहरीर दी है।

By Jagran News Edited By: Vivek Shukla Updated: Sat, 16 Nov 2024 03:25 PM (IST)
Hero Image
पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। जागरण
 जागरण संवाददाता, देवरिया। जिले के मईल थाना क्षेत्र के चकरा गोसाई के रहने वाले एक अधेड़ की एम्स में मौत के बाद शनिवार को ग्रामीण आक्रोशित हो गए और मुख्य मार्ग जाम कर दिया। अधेड़ की मौत के लिए जिम्मेदार पूर्व प्रधान, चौकी प्रभारी को ठहराते हुए कार्रवाई की मांग करने लगे।

बवाल बढ़ने की सूचना पर सीओ बरहज आदित्य गौतम, तहसीलदार सलेमपुर अलका सिंह कई थानों की पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची और समझा-बुझाकर शांत कराया। सपा सांसद रमाशंकर विद्यार्थी, भाजपा विधायक दीपक मिश्र शाका भी मौके पर पहुंच घटना की जानकारी लिए और न्याय दिलाने की बात कही।

चकरा गोसाई के रहने वाले गया मद्धेशिया अपनी मकान तोड़वा कर नया बनवाने के लिए कार्य कर रहे थे। आरोप है कि मंगलवार को गांव के पूर्व प्रधान अपने भाई व अन्य लोगों के साथ पहुंचे और दो लाख रुपये देने के बाद ही निर्माण कार्य कराने देने की बात कही। साथ ही अपशब्द बोला। उस समय चौकी प्रभारी चकरा गोसाई भी मौके पर थे।

इसे भी पढ़ें-प्रयागराज महाकुंभ क्षेत्र से काशी-अयोध्या तक चलेंगी ट्राई एंगल ट्रेन, श्रद्धालुओं को मिलेगी राहत

अचानक गया मद्धेशिया मूर्छित होकर गिर गए। इसके बाद उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। एम्स में उपचार के दौरान उनकी शनिवार की सुबह मृत्यु हो गई। जब इसकी सूचना गांव पहुंची तो परिवार के साथ ही गांव के लोग भी आक्रोशित हो गए और मुख्य मार्ग जाम कर दिया। साथ ही पूर्व प्रधान, चौकी प्रभारी समेत अन्य जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग करने लगे।

सूचना पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया। साथ ही कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। इस मामले में बेटे ने पुलिस को तहरीर दी है।

इसे भी पढ़ें-ये कैसा Smart Meter! बढ़ी हुई रीडिंग तेज कर रहीं उपभोक्‍ताओं की धड़कन, मीटर की करानी पड़ रही जांच

टेंपो फूंकने के मामले में चार के विरुद्ध मुकदमा

टेंपो में आग लगाने के मामले में चालक की तहरीर पर पुलिस ने बाइक चालक नरेंद्र शाही, धनंजय शाही, धीरज शाही और विशाल शाही के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। राघोपुर गांव के नंदलाल यादव बुधवार को सीएनजी टेंपो लेकर बिशनपुर भरथ राय गांव जा रहे थे।

आरोप है कि गांव के नरेंद्र शाही ने लापरवाही पूर्वक बाइक चलाते हुए उनके टेंपो में ठोकर मार दी, जिससे नंदलाल का पैर टूट गया और टेंपो भी आगे से क्षतिग्रस्त हो गया। उपचार कराने देवरिया मेडिकल कालेज चले आए।

इसी बीच नरेंद्र शाही अपने कुछ लोगों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और टेंपो में आग लगा दिए। रंजिश में युवक पर हमला पुलिस को दी गई तहरीर सलेमपुर: लार थाना क्षेत्र के चुरिया टोला के रहने वाले आकाश शुक्रवार की शाम देवार में पिता के लिए भोजन लेकर जा रहे थे। इस बीच रास्ते में घेर कर कुछ लोगों ने रंजिश में हमला बोल दिया और मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया। उनका उपचार सीएचसी में कराया गया। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।