प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को करना चाहिए रक्तदान: सीएमओ
विश्व रक्तदाता दिवस के उपलक्ष्य में सीएमओ कार्यालय समेत कई स्थानों पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए
By JagranEdited By: Updated: Wed, 15 Jun 2022 01:14 AM (IST)
जागरण संवाददाता, देवरिया: जिले में विश्व रक्तदाता दिवस के उपलक्ष्य में सीएमओ कार्यालय समेत कई स्थानों पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। सीएमओ कार्यालय में आयोजित गोष्ठी को संबोधित करते हुए सीएमओ डा. आलोक पांडेय ने कहा कि रक्तदान का कोई विकल्प नहीं है। प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए। रक्तदान व्यक्ति के स्वास्थ्य के लिए भी उत्तम है। इसे लेकर जो भी भ्रांतियां हैं वह दूर होनी चाहिए। लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक करने की आवश्यकता है।
एसीएमओ डा. सुरेन्द्र सिंह ने कहा कि रक्तदान महादान है। यह ऐसा दान है जो सीधे लोगों की जान बचाने का कार्य करता है। रक्तदान से मनुष्य स्वस्थ रहता है और कई बीमारियां दूर रहती है। डा. राजेन्द्र प्रसाद ने कहा कि रक्तदान के मामले में अभी लोगों को और जागरूक करने की आवश्यकता है। यहां मुख्य रूप से मनोज उपाध्याय, रविजीत बहादुर सिंह, शैलेन्द्र सिंह, सरोज तिवारी, राय कमलेश्वर प्रसाद श्रीवास्तव, अरुण सिंह, अमित उपाध्याय, नागेंद्र गुप्ता, राकेश चंद आदि मौजूद रहे। ----------------
रक्तदान शिविर में 22 बैंक कर्मियों ने किया रक्तदान सलेमपुर, देवरिया: विश्व रक्तदाता दिवस पर सलेमपुर के एचडीएफसी बैंक में बैंककर्मियों ने शिविर लगा कर रक्तदान किया। इस दौरान 22 यूनिट रक्तदान किया गया। यहां मुख्य रूप से शाखा प्रबंधक राहुल त्रिपाठी, चंदन त्रिपाठी, मनीष मिश्र, दीपक यादव, अजीत मिश्र, नीरज सिंह, हिमांशु द्विवेदी, शैलेश मिश्र, अमन मिश्र, अखिलेश मिश्र, अमित प्रकाश यादव, अजीत यादव, एलटी तेजभान मौजूद रहे।
- 8959 महिलाओं ने अंतरा इंजेक्शन अपनाया - अनचाहे गर्भ को रोकने में त्रैमासिक अंतरा इंजेक्शन कारगर अंतरा पर लाभार्थी को मिल रही प्रोत्साहन राशि से बढ़ी रुझान देवरिया: परिवार नियोजन के सुरक्षित उपाय त्रैमासिक अंतरा इंजेक्शन की हर डोज पर लाभार्थी महिला व आशा कार्यकर्ता को स्वास्थ्य विभाग की ओर से 100 रुपये प्रोत्साहन राशि देने की व्यवस्था से लाभार्थियों का रुझान परिवार नियोजन की तरफ बढ़ा है। नतीजा यह है कि त्रैमासिक अंतरा इंजेक्शन की मांग बढ़ने लगी है। विभाग के आंकड़ों पर गौर करें तो पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष गर्भ निरोधक अंतरा इंजेक्शन लेने वाली महिलाओं की संख्या तीन गुनी से अधिक बढ़ी है। विभागीय आंकड़ों के मुताबिक, अप्रैल 2020 से लेकर मार्च 2021 तक 2300 महिलाओं ने अंतरा इंजेक्शन का उपयोग किया। अप्रैल 2021 से मार्च 2022 तक 8959 महिलाओं ने अंतरा के प्रति रुचि दिखाई है। यह आंकड़ा परिवार नियोजन की दिशा में सकारात्मक संदेश है। एसीएमओ आरसीएच डा. बीपी सिंह ने बताया कि त्रैमासिक अंतरा इंजेक्शन का लाभ लेने वाली महिला को प्रति डोज लगवाने पर 100 रुपये की प्रोत्साहन राशि विभाग की ओर से दी जा रही है। महिला के साथ आशा को भी प्रति डोज 100 रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाती है। परिवार नियोजन को बढ़ावा देने के लिए समुदाय को जागरूक करने के साथ ही स्थायी व अस्थायी, दोनों विधियों की सेवाएं दी जा रहीं हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।