Move to Jagran APP

Deoria News: पुलिस वाहन की टक्कर से किसान की मौत, फसल की सिंचाई कर घर लौटते समय हुआ हादसा

Deoria Accident News किसान अपने पड़ोसी के साथ धान की फसल में सिंचाई करने खेत में गया था। देर रात करीब एक बजे वे वापस लौट रहे थे। आरोप है कि इसी दौरान यूपी 112 की गाड़ी ने उन्हें ठोकर मार दी। एक ने कूदकर जान बचा ली जबकि दूसरा बुरी तरह घायल हो गया।अस्पताल पहुंचने से पहले दम तोड़ दिया।

By Jagran NewsEdited By: Pragati ChandPublished: Fri, 22 Sep 2023 07:46 AM (IST)Updated: Fri, 22 Sep 2023 07:46 AM (IST)
घटनास्थल पर मौजूद ग्रामीणों में आक्रोश। -जागरण

देवरिया, जागरण संवाददाता। देवरिया जिले के रामपुर कारखाना के गौरा के समीप गुरुवार की रात एक बजे धान की फसल की सिंचाई कर लौट रहे किसान को पुलिस वाहन ने ठोकर मार दिया। उपचार के लिए लोगों के सहयोग से महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज पहुंचाया गया, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।

यह है मामला

रामपुर कारखाना के गौरा के रहने वाले 45 वर्षीय समुल्लाह पड़ोसी हमीद के साथ भीमपुर गांव में स्थित अपने खेत में धान की फसल की सिंचाई करने के लिए गए थे। रात को एक बजे दोनों घर के लिए आ रहे थे। हमीद का आरोप है कि गौरा के समीप तेज गति से यूपी 112 की गाड़ी आई और समुल्लाह की साइकिल में ठोकर मार दिया। जिससे समुल्लाह घायल हो गए। जबकि बचने के लिए हमीद खेत में कूद गए। जिससे उनको हल्की चोट आ गई। पुलिस की गाड़ी वहां से आगे बढ़ गई।

अस्पताल पहुंचने से पहले तोड़ा दम

हमीद की सूचना पर गांव के लोग पहुंचे और दोनों लोगों को अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने समुल्लाह को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद लोगों ने पुलिस को जानकारी दी। रामपुर कारखाना पुलिस अस्पताल पहुंची और हमीद से घटना की जानकारी ली। प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र प्रताप राय ने बताया कि प्रकरण की जांच की जा रही है। पुलिस गाड़ी ने ठोकर मारा है या अन्य वाहन, इसकी अभी तक पुष्टि नहीं हो पाई है।

घटना को लेकर लोगों में आक्रोश

वाहन की ठोकर से किसान की हुई मौत को लेकर लोगों में आक्रोश है। लोगों का कहना है कि हादसे के बाद पुलिस गाड़ी कुछ दूर पर जाकर खड़ी हो गई। पुलिसकर्मी टार्च जलाकर देखे, लेकिन लौट कर नहीं आए।

यह भी पढ़ें, Alzheimers Day 2023: युवाओं को भी सताने लगी है बुजुर्गों की बीमारी, जानें- अल्जाइमर के लक्षण व बचाव के उपाय

यह भी पढ़ें, Gorakhpur Weather Update: तीखी धूप से मिलेगी राहत, अगले चार दिन तक छाएंगे बादल, बरस के गिराएंगे पारा


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.