यूपी के इस जिले में आग का कहर, कहीं गेहूं की फसल जली, तो कहीं जला आशियाना
खुखुंदू क्षेत्र के पड़ौली के समीप शार्ट सर्किट से गेहूं की फसल में आग लग गई। हालांकि ग्रामीणों के प्रयास से आग पर काबू पाया लिया गया। जबकि मंगरइची गांव में लगी आग से कई बीघा गेहूं की फसल जल गई। नूनखार जाने वाली सड़क के किनारे भी शार्ट सर्किट से आग लगी। अग्निशमन विभाग की टीम के प्रयास से आग पर काबू पाया जा सका।
जागरण संवाददाता, देवरिया। पछुआ हवा ने किसानों को तबाह कर दिया है। रविवार को जिले के कई स्थानों पर आग लगी और लोगों के आशियाना के साथ ही गेहूं की फसलें आग की भेंट चढ़ गई। कुछ जगहों पर अग्निशमन विभाग की टीम तो कुछ जगहों पर ग्रामीणों ने खुद आग पर काबू पाया।
भटनी संवाददाता के अनुसार नोनापार में मणिनाथ इंटर कालेज के पीछे गेहूं की खेत में शार्ट सर्किट होने से आग लग गई। अाग की लपटे निकलता देख आसपास के लोग पहुंचे और आग को बुझाने में जुट गए। हालांकि तेज हवा के चलते आग को बुझाने में लोग सफल नहीं हो सके।
इसके बाद मौके पर अग्निशमन विभाग की टीम पहुंची और काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया जा सका। लेकिन तब तक अमित तिवारी, भूषण यादव, मदन प्रसाद, मालती देवी, दिनेश प्रसाद, कन्हैया प्रसाद, मदन प्रसाद की फसल जल चुकी थी।
इसे भी पढ़ें- महादेव के शहर में महिलाओं के ठहरने के लिए होगी स्वतंत्र धर्मशाला
खुखुंदू संवाददाता के अनुसार क्षेत्र के पड़ौली के समीप शार्ट सर्किट से गेहूं की फसल में आग लग गई। हालांकि ग्रामीणों के प्रयास से आग पर काबू पाया लिया गया। जबकि मंगरइची गांव में लगी आग से कई बीघा गेहूं की फसल जल गई। नूनखार जाने वाली सड़क के किनारे भी शार्ट सर्किट से आग लगी।
अग्निशमन विभाग की टीम के प्रयास से आग पर काबू पाया जा सका, लेकिन तब तक रामप्रवेश यादव, रामदत्त कुशवाहा, शिवदत्त, दीनानाथ, जयनाथ, केदार, सुरेन्द्र सिंह, पंकज चौहान, राजेश पाल, अशोक पाल की भी फसल जल गई।
इसे भी पढ़ें-बड़ी नकदी है पास तो हिसाब जरूर रखें अपने साथ, नहीं तो जब्त हो जाएगी पूरी रकमपथरदेवा संवाददाता के अनुसार बघौचघाट के कुर्मीपट्टी के बरवा टोला में भी शार्ट सर्किट से फसल में आग लग गई। अग्निशमन विभाग की टीम के प्रयास से आग पर काबू पाया जा सका, लेकिन तब तक रामफर सिंह, चंडी यादव, बाबूचंद यादव, चंद्रिका, रामकिशन, कादिर, सीमा सिंह, बद्री, नेबूलाल, दिनेश, प्रतीक, रामप्रताप यादव, महेन्द्र यादव समेत अन्य किसानों की फसल आग की भेंट चढ़ गई।
देसही देवरिया संवाददाता के अनुसार बैतालपुर विकास खंड के करजहां में कंबाइन मशीन से निकली चिंगारी से गेहूं की फसल में आग पकड़ लिया। लोगों के प्रयास से आग पर काबू पाया जा सका, लेकिन तब तक कािसम अंसारी समेत कई लोगों की फसल जल गई।
बढ़या हरदो में लगी आग, तीस एकड़ गेहूं की फसल जलकर राखमईल के बढ़या हरदो में रविवार की दोपहर अज्ञात कारणों से गेहूं की फसल में आग पकड़ ली। आग की लपटे देख अगल-बगल के लोग पहुंच कर आग को बुझाए। लेकतन तब तक तीस एकड़ गेहूं की फसल जलकर राख हो गयी। बढ़या हरदो के राहुल यादव, गोलू यादव , धुरंधर यादव,धर्मेंद्र यादव,सतेन्द्र यादव, दिग्विजय यादव, रणविजय यादव, धनंजय यादव, मृत्युंजय यादव , अशोक राजभर ,कुंडौली के मुन्ना सिंह की फसल जल गई। सूचना के बाद बहुत देर बाद अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। जिसको लेकर लोगों में आक्रोश दिया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।