Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

परिषदीय विद्यालयों के ऊपर से गुजर रहे हाईटेंशन तार

कई वर्ष से हाईटेंशन तार के नीचे शिक्षा ग्रहण करते हैं नौनिहाल

By JagranEdited By: Updated: Mon, 13 Jun 2022 11:46 PM (IST)
Hero Image
परिषदीय विद्यालयों के ऊपर से गुजर रहे हाईटेंशन तार

जागरण संवाददाता, देवरिया:

सरकारी विद्यालयों में नौनिहालों के नामांकन को लेकर शिक्षा विभाग भले ही गंभीर है, लेकिन उनकी सुरक्षा को लेकर अधिकारी गंभीर नहीं हैं। कई परिषदीय विद्यालयों के भवन के ऊपर से हाईटेंशन तार गुजर रहा है। विभागीय अधिकारियों को इसकी चिता नहीं है। जिले में 2021 परिषदीय विद्यालय हैं और इनमें पौने तीन लाख छात्रों का नामांकन है। इनमें से 124 विद्यालय ऐसे हैं, जिनके ऊपर से या परिसर से हाईटेंशन तार गुजर रहा है। इन्हें शिक्षा विभाग ने चिह्नित भी कर लिया है, लेकिन उसे हटवाने की प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई। ग्रामीण क्षेत्रों में कहीं बिजली तो कहीं बेसिक शिक्षा विभाग की लापरवाही से समस्या का निदान नहीं हो पा रहा है। कुछ ऐसे विद्यालय हैं, जिन्हें लाइन के नीचे बनवा दिया गया तो कुछ जगहों पर बिजली विभाग ने स्कूल के ऊपर से लाइन खींच दी है। दोनों विभागों की मनमानी से खतरा बना हुआ है।

-- कई बाद आया आदेश, पर नहीं हुआ मामले का निस्तारण शासन स्तर से हर वर्ष इसको लेकर निर्देश तो जारी किया जाता है, लेकिन इसका निस्तारण नहीं हो रहा है। पिछले वर्ष जुलाई माह में शासन स्तर से पत्र आया और ऐसे विद्यालय चिह्नित भी कर लिए गए, लेकिन इस पर कोई ठोस पहल नहीं की जा सकी। ------------------- यहां है विद्यालयों के ऊपर तार तरकुलवा विकास खंड में नौ, सलेमपुर में छह, बनकटा में छह, बैतालपुर में सात, गौरीबाजार में दस, बरहज नगर में दो, देवरिया में सात, रामपुर कारखाना में तीन, भटनी में दस, भागलपुर में तीन, पथरदेवा में छह, बरहज ग्रामीण में 15, भलुअनी में 11, देसही देवरिया में 13, रुद्रपुर में 16 विद्यालयों के ऊपर से तार गुजर रहे हैं। ---------------------- शासन से सूची मांगी गई थी, विद्यालयों को चिह्नित कर रिपोर्ट शासन को भेज दी गई है। उम्मीद है कि जल्द ही बिजली तार हटाने की विभाग की ओर से प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

संतोष कुमार राय, बीएसए

----------------

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें