कायाकल्प योजना ने बदली प्राथमिक शिक्षा की तस्वीर: दीपक मिश्र
प्रदेश सरकार द्वारा कायाकल्प योजना से प्राथमिक विद्यालय की तस्वीर बदल गई है। बेहतर शिक्षा का प्रबंध हुआ है। प्राथमिक विद्यालयों में प्रशिक्षित योग्य शिक्षक हैं। अभिभावक अपने बच्चों का प्रवेश प्राथमिक विद्यालय में कराएं।
By JagranEdited By: Updated: Wed, 13 Apr 2022 01:29 AM (IST)
देवरिया: बरहज क्षेत्र के पचौहा स्थित प्राथमिक विद्यालय में स्कूल चलो अभियान एवं स्मार्ट क्लास का लोकार्पण मंगलवार को विधायक दीपक मिश्र शाका ने किया। उन्होंने कहा कि स्मार्ट क्लास के संचालन से बच्चों को बेहतर शिक्षा मिलेगी। बच्चे विद्यालय आने के लिए प्रेरित होंगे। बच्चों का विद्यालय में ठहराव होगा। शिक्षकों का यह प्रयास सराहनीय है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा कायाकल्प योजना से प्राथमिक विद्यालय की तस्वीर बदल गई है। बेहतर शिक्षा का प्रबंध हुआ है। प्राथमिक विद्यालयों में प्रशिक्षित, योग्य शिक्षक हैं। अभिभावक अपने बच्चों का प्रवेश प्राथमिक विद्यालय में कराएं। प्राथमिक विद्यालय में विधायक ने रिमोट दबाकर स्मार्ट क्लास का शुभारंभ किया। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी सुदामा प्रसाद, प्राथमिक विद्यालय पचौहा के प्रधानाध्यापक विक्रम प्रताप राव, डा.अजय मिश्र, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष अजीत जायसवाल, श्रीप्रकाश पाल, रवीन्द्र पाल, अशोक सिंह, सुशील यादव, अमित जायसवाल, राजू मिश्र, अजय प्रताप सिंह, वीरेंद्र प्रसाद, जय प्रकाश सिंह, सुनील त्रिपाठी, हिरदेश दीक्षित, हेमंत शुक्ला, हरि शंकर, श्रीमती स्वेता राव, रचना सिंह खरवार, गजाला परवीन मौजूद रहे। जिले में आज चलेगा नामांकन महाभियान
देवरिया: स्कूल चलो अभियान के तहत बुधवार को नामांकन महाभियान चलाया जाएगा। बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन विद्यालयों में कक्षा एक से आठ तक के बच्चों का नामांकन किया जाएगा। साथ ही अभिभावक को भी प्रोत्साहित किया जाएगा। जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने बताया कि सुबह साढ़े सात बजे से दोपहर दो बजे तक स्कूल चलो अभियान चलाया जाएगा। आउट आफ स्कूल चिह्नित बच्चों का उसी दिन नामांकन कराया जाएगा। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार राय ने बताया कि सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को इसके लिए निर्देश दिया गया है। सभी विद्यालयों में केवल दो ही अध्यापक उपस्थित रहेंगे। जबकि प्रधानाध्यापक व अन्य शिक्षक स्कूल चलो अभियान के तहत घर-घर जाकर सर्वे करेंगे और बच्चों के अभिभावक से मुलाकात करेंगे। इस दौरान अगर कोई भी बच्चा यह पता चलता है कि स्कूल नहीं जा रहा है तो उसका तत्काल नामांकन किया जाएगा और उनके स्वजन से बच्चों को स्कूल भेजने की बात कही जाएगी। खण्ड शिक्षा अधिकारी नगर क्षेत्र देवरिया संवेदनशील स्थान, बस स्टैण्ड, रेलवे स्टेशन, मलिन नगरीय बस्ती एवं झुग्गी झोपड़ियों में अवस्थित परिवारों व बच्चों के चिन्हीकरण के लिए विशेष अभियान चलाकर बच्चों का नामांकन का कार्य करेंगे। सभी खंड शिक्षा अधिकारी अपने-अपने विकास खंड के न्यूनतम 05 ग्राम पंचायतों के 20 घरों का हाउस होल्ड सर्वे का कार्य किया जायेगा। इस अभियान में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।