Move to Jagran APP

Deoria: मेडिकल कालेज में आज से चलेंगी नए बैच की कक्षाएं, MBBS छात्रों के लिए स्वागत-परिचय कार्यक्रम का आयोजन

नये सत्र में 100 सीटों पर कुल 81 छात्रों ने एमबीबीएस में प्रवेश लिया है। कुल सौ सीटों में 85 सीटें यूपी से व 15 सीटें आल इंडिया से भरनी थी। जिसमें अभी तक सिर्फ यूपी की सीटों पर ही 81 छात्रों को प्रवेश दिया गया है।

By SAURABH MISHRAEdited By: Shivam YadavUpdated: Tue, 15 Nov 2022 07:36 AM (IST)
Hero Image
यूपी से भी अभी चार छात्रों की सीटें खाली हैं।
देवरिया, जागरण संवाददाता। महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज में एमबीबीएस प्रथम वर्ष में सत्र 2022-23 के छात्रों का प्रवेश कार्य पूरा होने के बाद अब कक्षाएं मंगलवार से शुरू हो जाएंगी। इसकी सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सोमवार को पूरा दिन प्रधानाचार्य के निर्देशन में तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया।

नये सत्र में 100 सीटों पर कुल 81 छात्रों ने एमबीबीएस में प्रवेश लिया है। कुल सौ सीटों में 85 सीटें यूपी से व 15 सीटें आल इंडिया से भरनी थी। जिसमें अभी तक सिर्फ यूपी की सीटों पर ही 81 छात्रों को प्रवेश दिया गया है। आल इंडिया से एक भी छात्र का प्रवेश नहीं हुआ है एक छात्र ने प्रवेश लिया था लेकिन वह प्रवेश निरस्त करा कर वापस लौट गया। यूपी से भी अभी चार छात्रों की सीटें खाली हैं।

परिचय व स्वागत कार्यक्रम का आयोजन

उधर,  मेडिकल कालेज में एमबीबीएस छात्रों के लिए मंगलवार को परिचय व स्वागत कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसमें प्रधानाचार्य व मेडिकल कालेज के प्रोफेसर एमबीबीएस में प्रवेश लिए छात्रों को संबोधित करेंगे। मेडिकल कालेज में प्रथम वर्ष में प्रवेश लिए छात्रों का एक माह फाउंडेशन कोर्स चलेगा। उसके बाद फिजियोलाजी, बायोकेमेस्ट्री व एनाटामी की पढ़ाई शुरू की जाएगी।

प्रधानाचार्य ने सौंपी जिम्मेदारी

लेक्चर थियेटर को तैयार करने के साथ ही पढ़ाई के लिए रूप रेखा तैयार कर सभी प्रोफेसरों को पढ़ाने के लिए प्रधानाचार्य ने जिम्मेदारी सौंप दी है। जनवरी में होगी प्रथम बैच की परीक्षा वर्ष 2021-22 में एमबीबीएस प्रथम वर्ष के छात्रों की पूढ़ाई पूरी होने के कगार पर है, परीक्षा जनवरी माह में शुरू होगी। 29 नवंबर को कोर्स पूरा हो जाएगा। छात्र परीक्षा की तैयारी में जुटे हैं। जहां भी समस्या आ रही है, छात्र संबंधित विभाग के प्रोफेसर से अपनी समस्या का समाधान पूछ रहे हैं।

इन्होंने कहा...

अभी यह तय नहीं हुआ है कि परीक्षा मेडिकल कालेज में होगी या कहीं और केंद्र बनाया जाएगा। एमबीबीएस में प्रवेश के लिए जितनी सूची आई थी। सभी 81 सीटों पर प्रवेश की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। अन्य सूची जब आएगी तो छात्रों का प्रवेश लिया जाएगा। मंगलवार से नये बैच की पढ़ाई शुरू हो जाएगी। इसकी सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

-डा. राजेश बरनवाल, प्रधानाचार्य, महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।