घर को बना रखा था पटाखों का गोदाम, धरपकड़ के लिए पुलिस ने मारा धावा; जो हुआ उसके लिए पुलिसकर्मी भी नहीं थे तैयार
दीपावली से पहले देवरिया पुलिस ने एक ऐसे घर पर छापा मारा जहां बड़ी मात्रा में पटाखे रखे गए थे। पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में ले लिया लेकिन कुछ लोगों ने पुलिस की टीम पर हमला कर आरोपी को छुड़ा लिया। इस मामले में पुलिस ने पांच नामजद और 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
जागरण संवाददाता, देवरिया। उपनगर के शिव मंदिर रोड में एक मकान में स्टोर कर रखे गए पटाखा के खेप को पुलिस ने मंगलवार की रात पकड़ लिया। एक आरोपित को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। इस बीच पहुंचे कुछ लोगों ने पुलिस टीम पर हमला कर आरोपित को छुड़ाए ले गए। इस मामले में पुलिस ने पांच नामजद व 25 अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। साथ ही आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।
प्रभारी निरीक्षक दिलीप पांडेय को सूचना मिली कि शिव मंदिर रोड में एक मकान में पटाखा स्टोर कर घनी आबादी के बीच रखा गया है। लोगों की भीड़ है। सूचना मिलने के बाद प्रभारी निरीक्षक पुलिस टीम के साथ पहुंच गए और जितेंद्र जायसवाल की मकान में छापा मारा। उसमें से भारी मात्रा में पटाखा मिला।
पुलिस ने दीपू जायसवाल निवासी आर्य चौक को हिरासत में ले लिया। इस बीच जितेंद्र जायसवाल, चंदन कुमार, गुड्डू गुप्ता, सोनू जायसवाल व 25 अज्ञात लोग आए और पुलिस से उलझ गए और हमला करते हुए पकड़े गए दीपू को पुलिस से छुड़ा ले गए।
इस मामले में प्रभारी निरीक्षक ने पांच नामजद व 25 अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि इस मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है। साथ ही आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
दीपावाली पर्व पर उमड़ी भीड़, जमकर की खरीदारी
दीपावली पर्व को लेकर बाजार में बर्तनों से लेकर ज्वेलरी की दुकानों पर देर शाम तक ग्राहकों की भीड़ लगी रही। वहीं, मिट्टी से निर्मित देवी देवताओं के प्रतिमा की दुकानों, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्राॅनिक्स उपकरणों, वाहनों, कपड़ों, पटाखा की दुकानों पर भी भीड़ उमड़ी।
इसके चलते प्रमुख मार्गों समेत मंडियां सुबह से लेकर देर शाम तक गुलजार रहीं। बुधवार से ही नगर में चहल पहल शुरू हो गई। शाम होते-होते बाजार में भीड़ होने के कारण जाम जैसी स्थिति बनी रही। ग्राहकों को ज्यादातर फेंसी आइटम ही पसंद आ रहे थे। साथ में पारंपरिक खरीदारी भी जारी रही।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।