Deoria Murder Case: लाशों का हाल देख हैरान हुए डॉक्टर, गोली, धारदार हथियार और पत्थर... ऐसे हुईं छह हत्याएं
Deoria Murder Case उत्तराखंड के देवरिया में हुई छह हत्याओं को लेकर जांच लगातार जारी है। अब इन छह लोगों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी सामने आ गई है। जिस तरह से छह लोगों की हत्या की गई उसे देखकर डॉक्टर भी हैरान रह गए। डॉक्टरों ने रिपोर्ट में बताया कि कैसे इन छह लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया।
By Jagran NewsEdited By: Swati SinghUpdated: Wed, 04 Oct 2023 10:24 AM (IST)
जागरण संवाददाता, देवरिया। उत्तर प्रदेश का देवरिया जिला नरसंहार के बाद सहम सा गया है। रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के फतेहपुर गांव में एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या के बाद सोमवार की देर शाम पोस्टमार्टम के लिए पुलिस शवों को लेकर पहुंची। पोस्टमार्टम हाउस में सोमवार की शाम एक ही परिवार के पांच लोगों के शवों का पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर भी हैरत में रहे।
डॉक्टरों व कर्मचारियों ने भी घटना पर अफसोस जताया और कहा लोग इतने हिंसक कैसे हो जाते हैं? घटना के दूसरे दिन भी यह घटना मेडिकल कॉलेज में चर्चा का विषय बनी रही। सीएमओ डा. राजेश झा की देखरेख में डॉक्टरों की दो सदस्यीय टीम में डा. इनायत हुसैन व डा. सुनील सिंह ने शवों का पोस्टमार्टम किया।
डॉक्टर भी हो गए हैरान
डॉक्टरों के मुंह से सुना गया अभी तक के चिकित्सकीय पेशे में एक साथ एक ही परिवार के इतने लोगों का हम लोगों ने पोस्टमार्टम नहीं किया है। जिसमें 56 वर्षीय सत्यप्रकाश दुबे, उनकी 48 वर्षीय पत्नी किरन दुबे, 18 वर्षीय पुत्री सलोनी, 12 वर्षीय दीपेश दुबे उर्फ गांधी, पुत्री 15 वर्षीय नंदिनी शामिल हैं।यह भी पढ़ें: Deoria Murder Case: देवरिया हत्याकांड में 16 गिरफ्तार, अवैध कब्जे पर चलेगा बुलडोजर; तीन मकान चिह्नित
ऐसे की गई हत्या
इन पांचों में सत्यप्रकाश, दीपेश व सलोनी की गोली मारकर हत्या की गई है। इसके अलावा सभी के शरीर पर धारदार हथियार व लाठी-डंडा से चोट के निशान मिले। उधर दूसरे पक्ष के पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेमचंद यादव के सिर में गंभीर चोट लगने से मौत बताई जा रही है।यह भी पढ़ें: Deoria Murder Case: प्रेमचंद यादव की चलती थी देवरिया में दबंगई, सपा के टिकट पर बना था जिला पंचायत सदस्य
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।