Move to Jagran APP

Deoria Murder Case: देवरिया में बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था, सड़कों पर है पुलिस का पहरा; आने-जाने वालों पर नजर

Deoria Murder Case उत्तर प्रदेश के देवरिया में नरसंहार के बाद से ही सन्नाटा पसरा हुआ है। यहां सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। घटनास्थल लेहड़ा व प्रेमचंद यादव के अभयपुर टोला के मकान तक बैरिकेडिंग की जांच प्रक्रिया से गुजरना पड़ेगा। फतेहपुर गांव को जाने वाले संपर्क मार्गों पर बैरिकेडिंग की गई है। सोमवार को हुए हंगामें के बाद से ही चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है।

By Jagran NewsEdited By: Swati SinghUpdated: Tue, 10 Oct 2023 08:29 AM (IST)
Hero Image
देवरिया में बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था
जागरण संवाददाता, रुद्रपुर। यूपी के देवरिया में नरसंहार के बाद से ही सन्नाटा पसरा हुआ है। फतेहपुर गांव में दूसरी बार पैमाइश के दौरान हंगामा होने के बाद पुलिस ने सबक लेते हुए गांव में जाने वाले मार्गों की सुरक्षा और कड़ी कर दी है। सभी प्रमुख मार्गों पर पुलिस का पहरा बढ़ा दिया गया है।

अभयपुर में दबंग प्रेमचंद यादव के घर के सामने पुलिस पिकेट के सामने जाने वालों पर निगरानी तेज की जाएगी। अभी भी इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। चारों ओर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस ने जगह-जगह बैरिकेडिंग कर दी है। अब सिर्फ मीडिया के लोग ही अंदर जा सकेंगे। अन्य कोई भी व्यक्ति बिना प्रमाण-पत्र के नहीं जा सकेगा।

जांच के बाद ही हो सकेगी एंट्री

घटनास्थल लेहड़ा व प्रेमचंद यादव के अभयपुर टोला के मकान तक बैरिकेडिंग की जांच प्रक्रिया से गुजरना पड़ेगा। फतेहपुर गांव को जाने वाले बैरियाघाट, पकड़ी बाजार, कृतपुरा, गोलउथा, मानस इंटर कॉलेज, बरडीहा दल, मरवटिया, अहिरौली, ठाकुरदेवा के संपर्क मार्गों पर बैरिकेडिंग की गई है। कोइलगढ़ा के रास्ते पानी के रास्ते आने वालों पर भी पुलिस को निगरानी बढ़ा दी गई है। बैरियाघाट तिराहा पर जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें: Deoria Murder Case: आरोपी प्रेमचंद के स्वजन को प्रशासन ने दिया एक और मौका, कोर्ट में आज फिर होगी सुनवाई

पुलिस अधिकारी ने कही ये बात

सुरक्षा के मद्देनजर बैरिकेडिंग की गई है। फतेहपुर गांव जाने वाले प्रमुख मार्गों पर नजर रखी जा रही है। बाहरी लोगों से पूछताछ के बाद ही उन्हें जाने दिया जाएगा।- अंशुमन श्रीवास्तव, सीओ, रुद्रपुर

यह भी पढ़ें: Deoria Murder Case: जिस घर में हुआ नरसंहार, उसी रास्ते पर छिपा है छह हत्याओं का राज; अब ऐसे होगा खुलासा

प्रेमचंद के स्वजन से मिले सपा नेता

फतेहपुर के अभयपुर टोले में दबंग प्रेमचंद यादव के स्वजन से सपा नेता मिले। उन्हें ढांढस बंधाया। इस दौरान पूर्व सांसद बालेश्वर यादव, पूर्व एमएलसी राम अवध यादव, जिलाध्यक्ष व्यास यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष दिलीप यादव, गोरखपुर के पूर्व सपा जिलाध्यक्ष अवधेश यादव, राम प्यारे यादव, हृदय नारायण जायसवाल आदि मौजूद रहे। सपा जिलाध्यक्ष व्यास यादव ने आरोप लगाया कि गलत ढंग से नापी की गई है।

आठवें दिन आए दो बच्चे

प्राथमिक विद्यालय अभयपुर में दो अक्टूबर को सामूहिक नरसंहार के बाद पहली बार दो बच्चे पहुंचे। यहां पर 114 बच्चों का पंजीकरण है। छात्र अर्चना निषाद व कृष्णा निषाद के चेहरे पर मायूसी दिख रहा था।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।