Move to Jagran APP

UP News: देवरिया में बासी छोले खाने से बीमार छात्र की मृत्यु, प्रधानाचार्य निलंबित

राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय मेहरौना में बासी छोला खाने से बीमार पड़े छात्रों के मामले में सोमवार की देर रात 17 और छात्रों को विद्यालय से मेडिकल कॉलेज में गंभीरावस्था में भर्ती कराया गया। इसमें एक छात्र की मौत हो गई है। बाकी का उपचार चल रहा है। इसके साथ ही मेडिकल कॉलेज में भर्ती होने वाले छात्रों की कुल संख्या अब 61 हो गई है।

By Jagran News Edited By: Vivek Shukla Updated: Wed, 07 Aug 2024 12:36 PM (IST)
Hero Image
महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज देवरिया में भर्ती बच्चे। जागरण
 जागरण संवाददाता, देवरिया। आश्रम पद्धति विद्यालय के मेस में बासी छोले खाने से बीमार 97 छात्रों में शामिल महराजगंज के शिवम यादव की बुधवार को गोरखपुर मेडिकल कालेज में मृत्यु हो गई। स्वजन ने लापरवाही का आरोप लगाकर मेडिकल कालेज में हंगामा किया।

बीमार 61 छात्र अभी भी देवरिया मेडिकल कालेज में उपचाराधीन हैं। निदेशक समाज कल्याण ने प्रधानाचार्य सूर्यकांत राय को निलंबित कर दिया है। मेस का संचालन करने वाली फर्म कन्हैया इंटरप्राइजेज के संचालक राजेश गुप्ता के विरुद्ध जिलाधिकारी के निर्देश पर बरियारपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।

मेस का ठीका निरस्त कर नया संचालक नियुक्त करने के लिए निविदा निकालने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय (जयप्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय) मेहरौना में तीन सौ से अधिक छात्र पंजीकृत हैं। चार अगस्त को सुबह के खाने में छोले बने थे।

इसे भी पढ़ें-राजधानी समेत पूर्वी यूपी में आज से तीन दिनों तक बारिश, IMD ने जारी किया 48 जिलों के लिए अलर्ट

दिन के बचे बासी छोले रात में 280 छात्रों को दाल, चावल के साथ परोस दिया गया। इसे खाकर 97 छात्रों को पेट दर्द, उल्टी, दस्त के साथ तेज बुखार चढ़ गया। सभी को देवरिया मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। आठवीं में पढ़ने वाले महराजगंज निवासी सदानंद यादव के 15 वर्षीय बेटे शिवम की स्थिति गंभीर होने पर मंगलवार को गोरखपुर मेडिकल कालेज रेफर किया गया, जहां बुधवार की सुबह उसकी मृत्यु हो गई।

जिलाधिकारी दिव्या मित्तल के अनुसार मजिस्ट्रियल जांच की रिपोर्ट प्राप्त हो गई है। इसी के आधार पर प्रकरण में दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। जिला समाज कल्याण अधिकारी की तहरीर पर मेस के ठीकेदार पर मुकदमा दर्ज कराया गया है। मेस का ठीका निरस्त करते हुए नए सिरे से निविदा आमंत्रित करने की कार्रवाई की जा रही है।

बीमार बच्चों की एक झलक पाने को परेशान स्वजन

मेडिकल कालेज के नवीन ओपीडी के तृतीय तल पर बने वार्ड में भर्ती बीमार बच्चों का उपचार वार्ड में अंदर डाक्टर कर रहे हैं। ऐसे में वार्ड में भर्ती छात्रों से मिलने के लिए महराजगंज व देवरिया के विभिन्न क्षेत्रों से मिलने व उन्हें देखने के लिए आए स्वजन पूरे दिन परेशान हैं। वार्ड के बाहर फर्श पर बैठ कर बारी-बारी से अंदर जाकर छात्रों से मिले। सुबह से लेकर शाम तक यहां स्वजन की भीड़ लगी रही।

इसे भी पढ़ें-गंगा में उफान से सभी घाट डूबे, मणिकर्णिका की छत पर जल रहीं चिताएं; PHOTOS

हास्टल में वार्डेन की तैनाती नहीं

पं.दीनदयाल उपाध्याय राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय मेहरौना में शिक्षण व्यवस्था को लेकर सवाल उठने लगे हैं। हास्टल में वार्डेन की तैनाती नहीं है। वर्तमान सत्र में छठीं से लेकर बारहवीं कक्षा तक कुल 326 बच्चों का नामांकन हुआ है, जिसमें से करीब तीन सौ छात्रों की उपस्थिति सदैव बनी रहती है। प्रवक्ता व एलटी के 20 पद के सापेक्ष महज पांच शिक्षक तैनात हैं।

वर्तमान समय में चार शिक्षक, प्रधानाचार्य व फार्मासिस्ट के भरोसे विद्यालय संचालित हो रहा है। दो माली व आउटसोर्सिंग से छह स्टाफ अन्य कार्यों के लिए रखे गए हैं। प्रवक्ता के आठ पद, एलटी के सात पद व वार्डेन का एक पद रिक्त है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।