Move to Jagran APP

देवरिया में स्‍कूल के पास से कक्षा आठ के छात्र को उठा ले गए बाइक सवार, अपहरण की सूचना से मची सनसनी

देवरिया में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है जहां एक आठवीं के छात्र को स्कूल के पास से बाइक सवारों ने अगवा कर लिया। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है। छात्र के परिजन बेहद परेशान हैं और पुलिस से जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

By Jagran News Edited By: Vivek Shukla Updated: Thu, 21 Nov 2024 11:17 AM (IST)
Hero Image
छात्र के अपहरण से मचा हड़कंप। जागरण
 जागरण संवाददाता, देवरिया। शहर के देवरिया रामनाथ स्थित एक विद्यालय के समीप से कक्षा आठ के छात्र को बाइक सवार लोगों द्वारा उठा ले जाने का मामला सामने आया है। छात्र के अपहरण की सूचना के बाद पुलिस महकमे में खलबली मच गई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। हालांकि अभी इस मामले में मुकदमे की कार्रवाई नहीं हो सकी है।

देवरिया शहर के देवरिया रामनाथ शिवपुरम कालोनी निवासी ओमप्रकाश यादव का 13 वर्षीय बेटा पीयूष यादव देवरिया रामनाथ स्थित आरपी रोज स्कूल में कक्षा आठ का छात्र है। आरोप है कि बुधवार की शाम विद्यालय की छुट्टी होने के बाद पीयूष अपने घर के लिए निकला। इस बीच बाइक सवार चार लोग आए और उसे उठा ले गए।

देर रात तक जब पीयूष घर नहीं पहुंचा तो परिवार के लोग तलाश में जुट गए। तब जानकारी मिली कि बाइक सवार चार लोग उठा कर उसे ले गए है। रात को 12 बजे स्वजन पुलिस को इसकी सूचना दिए। जिसके बाद से पुलिस सक्रिय हो गई है और पीयूष की तलाश कर रही है।

इसे भी पढ़ें-राशन ले रहे पूर्वांचल के 80 हजार आयकरदाता, अब ऐसे कार्डधारकों के खिलाफ चलेगी प्रशासन की कैंची

पुलिस ने कुछ जगहों पर सीसी फुटेज भी खंगाला और आरोपितों तक पहुंचने का प्रयास की। हालांकि अभी तक इसमें पुलिस को कोई सफलता नहीं मिल पाई है।

पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। जागरण


प्रभारी निरीक्षक दिलीप सिंह ने बताया कि छात्र को बाइक सवारों द्वारा उठाने की शिकायत मिली है। मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही छात्र को बरामद कर लिया जाएगा।

इसे भी पढ़ें-प्रतापगढ़ में CBI के छापे से मचा हड़कंप, डाककर्मी के बेटे को रिश्वत लेने के आरोप में रंगेहाथ पकड़ा

डीआइजी पहुंचे लार, स्वजन से की मुलाकात

लार उपनगर के कोईरी टोला के चंद्रावती हत्या कांड को लेकर बुधवार को डीआइजी आनंद कुलकर्णी लार पहुंचे। परिवार के लोगों से मुलाकात की और घटना का जल्द पर्दाफाश करने का आश्वासन दिया। लगभग एक घंटे तक डीआइजी लार में जमे रहे। शाम को डीआइजी लार के कोईरी टोला पहुंचे। उन्होंने व्यापारी घनश्याम से मुलाकात की।

घनश्याम ने बताया कि उनकी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी गई। हमारी पत्नी तो चली गई और मेरा धन भी चला गया। अब कुछ लोग हमारा सामाजिक छवि भी खराब करने में लगे हुए हैं। साहब अब मुझे न्याय दिला दीजिए।

रोते हुए घनश्याम को उन्होंने सांत्वना दिया और इसके बाद लार थाने पर पहुंचे। उन्होंने घटना के पर्दाफाश के लिए लगाई गई तीनों टीमों में शामिल पुलिस कर्मियों के साथ बैठक की और प्रगति की जानकारी ली। एएसपी सुनील सिंह, सीओ दीपक शुक्ला, निरीक्षक कपिलदेव चौधरी, चौकी प्रभारी धर्मेंद्र कुमार मिश्र मौजूद रहे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।