'गठबंधन के नेता देश को धर्म के आधार बांटना चाहते हैं, हमारे योगी जी तो अच्छे-अच्छों की गर्मी उतारने में एक्सपर्ट हैं', देवरिया में बोले PM मोदी
UP News प्रधानमंत्री ने देवरिया जिले के रुद्रपुर में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि बाबा साहब आंबेडकर ने धर्म के आधार पर आरक्षण का विरोध किया था। लेकिन कर्नाटक में कांग्रेस ने पिछड़ों का आरक्षण रातोंरात मुसलमानों को दे दिया। बंगाल में टीएमसी वालों ने फर्जी ओबीसी सर्टीफिकेट बनाकर पिछड़ों का आरक्षण लूट लिया मुसलमानों को दे दिया।
जागरण संवादाता, देवरिया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अंतिम चरण के मतदान से पूर्व पूर्वांचल के मतदाताओं को साधने के क्रम में रविवार को आइएनडीआइए, खासकर सपा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।
कहा कि इंडी जमात वालों का अगला निशाना हमारा पवित्र संविधान है। ये देश को धर्म के आधार बांटना चाहते हैं। दलितों-पिछड़ों के आरक्षण को लूटने की साजिश की जा रही है। कांग्रेस ने तो हमेशा देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया है। सपा के शासन में जंगलराज रहा।
यह भी पढ़ें : PM Modi Interview: विकसित भारत बनाने की प्रतिबद्धता सिर्फ भाजपा में, दैनिक जागरण से खास बातचीत में बोले पीएम मोदी
प्रधानमंत्री ने देवरिया जिले के रुद्रपुर में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि बाबा साहब आंबेडकर ने धर्म के आधार पर आरक्षण का विरोध किया था। लेकिन कर्नाटक में कांग्रेस ने पिछड़ों का आरक्षण रातोंरात मुसलमानों को दे दिया। बंगाल में टीएमसी वालों ने फर्जी ओबीसी सर्टीफिकेट बनाकर पिछड़ों का आरक्षण लूट लिया, मुसलमानों को दे दिया।
टीएमसी उत्तर प्रदेश में सपा का प्रचार कर रही है। दलित-पिछड़ा समाज को याद रखना चाहिए कि सपा ने अपने घोषणा पत्र में लिखा था कि मुसलमानों को दलितों के बराबर आरक्षण मिलना चाहिए। इंडी जमात इसके लिए संविधान बदलना चाहती हैं।
योगी जी गरमी उतारने में एक्सपर्ट
प्रधानमंत्री ने सपा पर तीखे प्रहार के साथ कहा-यह केवल अपना कुनबा बढ़ाने के लिए चुनाव लड़ रही। यही इस पार्टी का चरित्र है। सपा के जंगलराज में मां-बेटियों का निकला मुश्किल था। व्यापारी इसी खौफ में जीते थे कि अब कौन गुंडा फिरौती मांग ले। कब किसके प्लाट पर कब्जा हो जाए।
सरकार की जमीन पर माफिया ने महल खड़े कर लिए थे। लेकिन जब से योगी जी आए हैं, माहौल ही बदल गया। मौसम भी बदल गया। हमारे योगी जी तो अच्छे-अच्छों की गर्मी उतारने में एक्सपर्ट हैं। अब माफिया की मौज खत्म हुई है। उनके महलों की जगह गरीबों के घर बन रहे हैं। यही भाजपा और इंडी जमात में बड़ा फर्क है। अब लोग सीना तानकर गर्व से कहते हैं कि हम यूपी से हैं। देश के सबसे ज्यादा एयरपोर्ट, एक्सप्रेस और मेट्रो वाला राज्य उत्तर प्रदेश है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।