Deoria News: युवती के साथ दबंगों ने की अश्लील हरकत, विरोध करने पर चेहरे पर एसिड फेंकने की दी धमकी
सदर कोतवाली के एक गांव की युवती मोबाइल की दुकान पर काम करती है। आरोप है कि वह काम पर से वापस घर लौट रही थी कि रास्ते में तीन युवक बाइक से आए और अश्लील हरकत करते हुए उसे बाइक पर बैठाने लगे। इसका विरोध करने पर युवती के चेहरे पर तेजाब फेंकने की धमकी भी दी। मामले को लेकर पुलिस जांच कर रही है।
By Jagran NewsEdited By: Pragati ChandUpdated: Fri, 06 Oct 2023 01:41 PM (IST)
जागरण संवाददाता, देवरिया। सदर कोतवाली के एक गांव के पास मोबाइल की दुकान पर कार्य कर अपने घर जा रही एक युवती के साथ कुछ युवकों ने अश्लील हरकत की। साथ ही जबरिया बाइक पर बैठाने का भी प्रयास किया। विरोध करने पर एसिड फेंकने की भी धमकी दी है। पीड़िता ने इस मामले में कोतवाली पुलिस से शिकायत की है।
यह है पूरा मामला
सदर कोतवाली के एक गांव की रहने वाली युवती शहर के जलकल रोड स्थित एक मोबाइल की दुकान पर कार्य करती है। युवती का आरोप है कि पास के दुकान पर कार्य करने वाले दो युवक उस पर गलत नजर रखते हैं और तरह-तरह का इशारा करते हैं। रात को वह दुकान से पैदल ही अपने घर जा रही थी, अभी वह गांव के समीप पहुंची थी कि तीन युवक बाइक से पहुंचे और उसके साथ अश्लील हरकत करते हुए बाइक पर जबरिया बैठाने लगे। उसने विरोध किया तो पिटाई की और चेहरे पर एसिड फेंक देने की धमकी दी। युवती किसी तरह अपने घर पहुंची और आपबीती परिवार के लोगों को बताई। कोतवाली प्रभारी दिनेश मिश्र ने बताया कि तहरीर मिली है। प्रकरण की जांच की जा रही है। जल्द ही आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें, देवरिया नरसंहार से गोरखपुर प्रशासन ने लिया सबक! डीएम ने तलब की भूमि विवाद के पुराने एवं गंभीर मामलों की सूची
छेड़खानी व पाक्सो एक्ट में भटनी के तत्कालीन थानाध्यक्ष दोषमुक्त
तीन वर्ष पहले भटनी थानाध्यक्ष भीष्मपाल सिंह यादव के विरुद्ध दर्ज छेड़खानी व पाक्सो अधिनियम के मुकदमे में गंरुवार को फैसला आ गया। विशेष न्यायाधीश पाक्सो प्रथम राकेश पटेल की अदालत ने आरोपित के विरुद्ध साक्ष्य सबूत पेश न होने के कारण दोष मुक्त कर दिया। 22 जून 2020 को दोपहर बारह बजे दिन में एक किशोरी अपनी मां के साथ तत्कालीन थानाध्यक्ष भीष्मपाल सिंह यादव के पास भूमि विवाद से संबंधित मामले को लेकर गई। थानाध्यक्ष ने किशोरी को अपने साइड में बैठने को कहा। इसके बाद पेंट की चेन खोलकर अश्लील हरकत की। वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया।
इस मामले में तत्कालीन निरीक्षक भीष्मपाल सिंह के विरुद्ध धारा छेड़खानी का मुकदमा दर्ज हुआ। विवेचना में वादिनी के नाबालिग पाए जाने पर पाक्सो एक्ट की धारा बढ़ा दी गई। विवेचना सीओ भाटपाररानी पंचम लाल यादव ने करते हुए आरोप पत्र दाखिल किया। विभागीय साक्षी महिला सिपाही पूजा यादव, वर्षा सिंह, दीवान श्यामशेर यादव, गुंजन यादव, सिपाही राकेश यादव, ज्येष्ठ वैज्ञानिक अपने बयान से मुकर गए।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।