Move to Jagran APP

Deoria Road Accident: बस-ट्रक की टक्कर में किशोर समेत दो की मौत, 18 घायल, मचा हड़कंप

उत्‍तर प्रदेश के देवरिया जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक सड़क हादसे में दो की मौत हो गई। यह हादसा बस-ट्रक की टक्‍कर से हुआ है। घटना में 18 लोग घायल हो गए हैं। घायलों का इलाज चल रहा है। इसमें से पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है इन्‍हें गोरखपुर बीआरडी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।

By Jagran News Edited By: Vivek Shukla Updated: Fri, 21 Jun 2024 03:38 PM (IST)
Hero Image
सड़क हादसे में दो की मौत से हड़कंप मच गया।

 जागरण संवाददाता, मदनपुर (देवरिया)। देवरिया से आजमगढ़ जा रही देवरिया डिपो की बस व कोयला लदे ट्रक की सामने से टक्कर हो गई। घटना में किशोर समेत दो लोगों की मृत्यु हो गई। 18 लोग घायल हो गए। घायलों को महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज पहुंचाया गया।

मासूम समेत पांच की हालत गंभीर देख बीआरडी मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। दो की हालत गंभीर है। डीएम अखंड प्रताप सिंह व एसपी संकल्प शर्मा ने मेडिकल कालेज पहुंच घायलों का हाल जाना। देवरिया डिपो की बस सुबह साढ़े सात बजे मदनपुर-कपरवार मार्ग पर बहसुआ के समीप दुर्घटनाग्रस्त हुई।

बस का दाहिना हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। बस में सवार गौरीबाजार के बिरवा निवासी जय नारायण के 13 वर्षीय बेटे बिट्टन की मौके पर ही मृत्यु हो गई। देवरिया मेडिकल कालेज के चिकित्सकों ने मदनपुर के मोहरा निवासी ऊषा सिंह को मृत घोषित किया।

इसे भी पढ़ें-सिद्धार्थनगर में चल रही भाजपा की बैठक में अचानक चलने लगे लात-जूते, देखें VIDEO

घायल सुरेन्द्र, मासूम शिवा, रुना देवी, बस चालक सेराज व अनुराधा की हालत गंभीर देख बीआरडी मेडिकल कालेज रेफर कर दिया।

इसे भी पढ़ें-संगम नगरी के 40 हजार किसानों को मोदी सरकार की सौगात, अब मिलेगा बढ़े एमएसपी का लाभ

हादसे में ये हुए हैं घायल

घायलों में आजमगढ़ के सुरेन्द्र सोनकर, उनकी पत्नी रुना देवी, मदनपुर के एक वर्षीय इमान, उसकी मां अकरम, मऊ के औरंगाबाद दक्षिणी टोला के शब्बू शंकर, उनकी पत्नी संजू, बेटी शिवानी, अनुराधा, नर्वदा, पांच वर्ष का बेटा शिवा, रुद्रपुर कोतवाली के चिलवा मोहन के बेचन, उनकी पत्नी ज्ञानमती देवी, बाराबंकी के दीनानाथ व उनकी पत्नी जोखनी देवी, बस चालक सेराज निवासी रुद्रपुर, कोतवाली के रामचक की सोना देवी, लार उपनगर की आशा देवी, गोरखपुर बड़हलगंज की गरिमा शामिल हैं।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।