UP Board Exam 2024: तय मानक से अधिक दूरी पर बनाए जा रहे एग्जाम सेंटर, नियमों की उड़ रहीं धज्जियां
UP Board Exam देवरिया जिले में तय मानकों के विपरीत इंटर की बालिकाओं को 12 किलोमीटर दूर देवगांव इंटर कालेज गौरीबाजार व हाईस्कूल की बालिकाओं को 17 किलोमीटर दूर रामपुर गौनरिया केंद्र आवंटित किया गया है। यूपी बोर्ड परीक्षा केंद्रों के निर्धारण में मानक में बालिकाओं के लिए सात किलोमीटर की परिधि में केंद्र बनाने का नियम है ।
जागरण संवाददाता, देवरिया। यूपी बोर्ड परीक्षा केंद्रों के निर्धारण में मानक की धज्जियां उड़ाई गई हैं। बालिकाओं के लिए सात किलोमीटर की परिधि में केंद्र बनाने का नियम है, लेकिन नियम ताक पर रखकर हाईस्कूल की बालिकाओं का परीक्षा केंद्र दो गुणा से अधिक दूरी के विद्यालय को बना दिया गया है।
सांसद डा. रमापति राम त्रिपाठी ने मामला संज्ञान में आने पर माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव को पत्र लिखा है।
यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए जिले में 180 केंद्र बनाए गए हैं। डीएम के स्तर से अनुमोदन करते हुए माध्यमिक शिक्षा परिषद के पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया है।
परिषद के सचिव ने इन केंद्रों पर आपत्ति मांगी थी। जिले के कई विद्यालयों ने अधिक दूरी होने पर आपत्ति जताई है। सैयद मीर इब्राहिम गर्ल्स इंटर कालेज करजहां के मामले में सांसद डा. रमापति राम त्रिपाठी ने कहा है कि मानक के विपरीत अधिक दूरी के विद्यालय को बालिकाओं के लिए केंद्र बनाया गया है।