Deoria Murder Case: नरसंहार के बाद प्रशासन हुआ सख्त, अब तक नौ लोगों के असलहे का लाइसेंस निरस्त; इन पर हुई कार्रवाई
देवरिया हत्याकांड के बाद से ही प्रशासन की कार्रवाई सख्त हो गई है। मंगलवार को गांव के नौ लोगों के असलहे का लाइसेंस निलंबित कर दिया गया। अब इनके निरस्तीकरण की कार्रवाई शुरू हो गई है। फतेहपुर ग्राम पंचायत में अभी तक 27 लोगों के पास असलहे का लाइसेंस रहा है।
By Jagran NewsEdited By: Jeet KumarUpdated: Wed, 18 Oct 2023 05:26 AM (IST)
जागरण संवाददाता, देवरिया। रुद्रपुर के फतेहपुर लेहड़ा में हुए नरसंहार के बाद से ही प्रशासन की कार्रवाई सख्त हो गई है। मंगलवार को गांव के नौ लोगों के असलहे का लाइसेंस निलंबित कर दिया गया। अब इनके निरस्तीकरण की कार्रवाई शुरू हो गई है। फतेहपुर ग्राम पंचायत में अभी तक 27 लोगों के पास असलहे का लाइसेंस रहा है।
इनके लाइसेंस निलंबित कर दिए गए
घटना के बाद से ही मृतक प्रेमचंद यादव समेत 17 लोगों के असलहे का लाइसेंस निरस्त करने के लिए चिन्हित किया गया है। मंगलवार को मृतक प्रेमचंद यादव, उमेश यादव, कन्हैया, निशांत, रामनगीना, चंद्रप्रकाश, कमलेश, सुरेन्द्र व शारदा के असलहे के लाइसेंस निलंबित कर दिए गए और उन्हें नोटिस दिया गया है।
निरस्तीकरण की कार्रवाई होगी
इसके बाद जिलाधिकारी के यहां इसकी सुनवाई होगी। जिसके बाद इनके निरस्तीकरण की कार्रवाई होगी। जबकि अभयनाथ यादव, अनिरुद्ध यादव व गेंदा लाल यादव का लाइसेंस पहले ही निरस्त किया जा चुका है।मुख्य हत्यारोपित के पास बरामद हुआ था हथियार
यह वीडियो सामने आने के पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठ रहे हैं। प्रेमशीला ने वीडियो में कहा है कि पुलिस ने रायफल मांगा तो मैंने घर से निकालकर पुलिस को सौंप दिया। उधर, पुलिस ने दावा किया था कि रायफल मुख्य हत्यारोपित नवनाथ मिश्र के पास से बरामद किया है।
यह भी पढ़ें- देवरिया नरसंहार: देवेश दुबे ने अखिलेश यादव से मिलने से किया इनकार, कहा- सपा सरकार में ही हुआ हमारा उत्पीड़न