Move to Jagran APP

UP Weather: यूपी में मौसम हुआ जानलेवा, इस जिले में वज्रपात से पुजारी समेत दो की मौत; आठ झुलसे

मौसम सुहाना होने के साथ-साथ खतरनाक भी हो गया है। पहले भीषण गर्मी जान ले रही थी और अब वज्रपात। यूपी के देवरिया में वज्रपात से मंदिर के पुजारी समेत दो लोगों की मृत्यु हो गई जबकि सगे भाई समेत आठ लोग गंभीर रूप से झुलस गए। अचानक मौसम बदल था और रिमझिम वर्षा होने लगी थी तभी यह हादसा हुआ।

By SANJAY YADAV Edited By: Aysha Sheikh Published: Mon, 01 Jul 2024 12:29 PM (IST)Updated: Mon, 01 Jul 2024 12:29 PM (IST)
वज्रपात से पुजारी समेत दो की मौत; आठ झुलसे - वज्रपात की प्रतीकात्मक तस्वीर।

जागरण संवाददाता, देवरिया। सदर कोतवाली के मंदिर समेत दो स्थानों पर रविवार की दोपहर वज्रपात से मंदिर के पुजारी समेत दो लोगों की मृत्यु हो गई, जबकि सगे भाई समेत आठ लोग गंभीर रूप से झुलस गए। उपचार के लिए झुलसे लोगों को महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। दोपहर को उसम भरी गर्मी होने के चलते सदर कोतवाली के गोपलापुर शिव मंदिर में पुजारी राधेश्याम गिरि समेत अन्य लोग भी बैठे थे।

अचानक मौसम बदल गया और रिमझिम वर्षा होने लगी। इस बीच गरज के साथ मंदिर पर ही वज्रपात हो गया, जिससे मंदिर में बैठे पुजारी समेत नौ लोग चपेट में आ गए और वहीं बेहोश हो गए। आसपास के लोगों के सहयोग से सभी को उपचार के लिए महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज पहुंचाया गया, जहां चिकित्सक ने पुजारी राधेश्याम गिरि को मृत्यु घोषित कर दिया, जबकि अंकित कुशवाहा, नीरज पासवान, सत्येंद्र यादव, रोशन सिंह, ऋतिक सिंह, प्रदीप सिंह, अजय यादव समेत आठ लोगों को उपचार मेडिकल कालेज में कराया गया।

उधर सदर कोतवाली के रानीघाट में गांव के राजनाथ कुशवाहा धान की रोपाई के लिए खेत में पानी चला रहे थे कि अचानक वर्षा के बीच तेज आवाज के साथ वज्रपात हो गया और इसकी चपेट में आ गए। उन्हें खेत में गिरा देख आसपास खेत में काम कर रहे लोग उठाकर महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।

दोनों घरों में छाया मातम

खुखुंदू के परसिया करकटही के रहने वाले राधेश्याम की ससुराल गोपलापुर में है। वह अपनी ससुराल में ही परिवार के साथ रहते थे और मंदिर के पुजारी भी थे। उनको चार बेटी व दो बेटे हैं। पति का शव देखते ही पत्नी कुसुम दहाड़ मारकर रोने लगी और रोते-रोते बेहोश हो जा रही थी।

वहीं बेटियों का रोते-रोते बुरा हाल हो गया था। किसान राजनाथ को दो बेटे सत्यम व शिवम हैं। पिता के खेत में झुलसने की सूचना के बाद सत्यम अपनी मां अंजू के साथ आटो से मेडिकल कालेज पहुंचा। पति का शव देख अंजू दहाड़ मारकर रोने लगी। मां को रोता देख सत्यम पहले उसे संभालने का प्रयास किया और बाद में खुद ही दहाड़ मारकर रोने लगा।

ये भी पढ़ें - 

कानून-व्यवस्था को चुनौती? यूपी में जेल से पेशी पर आए बंदी ने कचहरी में बनाई Reel, मौन रहे पुलिसकर्मी


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.